Obscene Photo Viral : छात्रों ने महिला टीचर की अश्लील फ़ोटो बनाकर किया वायरल ?

छात्रों ने महिला टीचर की अश्लील फ़ोटो बनाकर किया वायरल, मुकदमा दर्ज
- जौनपुर:- सरायख्वाजा थाना क्षेत्र एक निजी चर्चित स्कूल के छात्रों अपने स्कूल की महिला टीचर का अश्लील फ़ोटो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। यह फोटो पीड़ित शिक्षिका ने देखा तो उसके होश उड़ गया। टीचर ने हाईस्कूल के एक छात्र समेत कुछ अज्ञात छात्रों के खिलाफ लाइन बाजार थाने में मुकदमा दर्ज करा दी है । पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

- मिली जानकारी के अनुसार लाइनबाजार थाना के एक मोहल्ले की निवासी व सिद्दीकपुर स्थित एक चर्चित स्कूल की टीचर ने लाइनबाजार थाना में तहरीर देकर बतायी कि विद्यालय के कुछ छात्र मेरी फोटो को अश्लील फोटो के साथ एडिट कर सोशल मीडिया (Instagram/Snap chat) पर पोस्ट किए है। इस बात की जानकारी मुझे मेरे विद्यालय की 9th A छात्रा से जानकारी मिली। उसने यह फोटो मुझे मेरे Whatsapp पर भेजी है। छात्रा के कथनानुसार यह फोटो उसको उसके भाई से मिली जो मेरे स्कूल के कक्षा 10 का छात्र है । छात्र के अनुसार यह फोटो उनके ग्रुप से मिली।
टीचर के तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल में जुट गई है
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185