On indefinite strike : उच्च अधिकारियों की लापरवाही व अनदेखी के कारण ग्रामीणों में रोष बैठे अनिश्चितकालीन धरने पर ?

उच्च अधिकारियों की लापरवाही व अनदेखी के कारण ग्रामीणों में रोष बैठे अनिश्चितकालीन धरने पर
- हापुड़ जनपद जिलाधिकारी आवास के सामने कुछ दूरी पर स्थित ग्राम मुरादपुर के धार्मिक स्थल शिव मंदिर के सामने जल भराव होने के कारण ग्रामीणों द्वारा संबंधित विभाग को अनेक बार शिकायत करने के बाद भी समाधान न होने पर ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे धरने की सूचना जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को हुई तो लेखपाल एवं नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि कल आपका काम शुरू करा देंगे होली के कारण लेबर नहीं मिल रही थी ऐसा ग्राम सचिव ने कहकर पल्ला झाड़ा राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के प्रदेश सचिव चंद्र किरण कश्यप ने बताया कि जनपद की छोड़ो प्रदेश में भी ऐसा कोई धार्मिक स्थल नहीं है
- जहां पर इस तरह जल भराव एवं गंदगी हो कहीं ना कहीं इसमें प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी एवं लापरवाही रही है यह सरकार को बदनाम करने में लगे हैं भ्रष्ट अधिकारियों के कारण सरकार की मंशा को पलीता लगता साफ नजर आ रहा है बहुत ही शर्म की बात है की जिला अधिकारी आवास के सामने गांव के धार्मिक स्थल के वर्तमान स्थिति सोचनीय एवं दयनीय है हमारे मुख्यमंत्री जी को खबर का संज्ञान लेना चाहिए और ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर ग्रामीणों की समस्या का समाधान करते हुए गांव को भय और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में सहयोग करें।।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home