रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।।
Past Plans Implemented: जनपद में संचालित योजनाओं से विगत वर्षों में लाभान्वित प्रशस्ति-पत्र एवं डेमो चेक का किया वितरण
- मा० राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात, उ०प्र० की अध्यक्षता में उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की
- जनपद में संचालित योजनाओं से विगत वर्षों में लाभान्वित किये गये लाभार्थियों को प्रशस्ति-पत्र एवं डेमो चेक का किया वितरण
- आज मा० राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात, उ०प्र० श्री दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनपद हापुड़ में कृषि विज्ञान केन्द्र, बाबूगढ़ पर स्थापित उद्यान विभाग एवं मनरेगा के कन्वर्जन्स से हाईटेक नर्सरी एवं राजकीय आलू अनुसंधान केन्द्र, बाबूगढ़ पर स्थापित सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर पोटैटो के लोकार्पण किया गया।जनपद में राजकीय आलू अनुसंधान केन्द्र, बाबूगढ़ पर सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर पोटैटो की स्थापना की गई है, जिसमें जनपद एवं अन्य जनपदों के कृषकों को टिश्यूकल्चर विधि के द्वारा तैयार पौध से एरोपोनिक तकनीक सीड का उत्पादन कर प्राप्त कराया जायेगा, जिससे कृषकों को अच्छी गुणवत्ता एवं रोगरहित बीज प्राप्त होगा। चूंकि जनपद हापुड़ में लगभग 4300 हैक्टेयर में आलू की खेती की जा रही है। सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर पोटैटो की जनपद में स्थापना होने से जनपद के कृषकों को बीमारी रहित बीज प्राप्त कराकर उच्च गुणवत्तायुक्त आलू की पैदावार अधिक होने के कारण कृषकों की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार होगा।
Past Plans Implemented: जनपद में संचालित योजनाओं से विगत वर्षों में लाभान्वित प्रशस्ति-पत्र एवं डेमो चेक का किया वितरण
- मा0 मंत्री जी द्वारा सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर पोटैटो के टिश्यूकल्चर लैब एवं प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया गया जिसके निर्माण की कुल लागत 312.42 लाख रुपये है। जिसमे राजकीय आलू अनुसंधान केन्द्र, बाबूगढ़ के कार्यालय प्रक्षेत्र पर निर्मित ट्रेनिंग हॉल में जनपद के कृषकों को कृषि वैज्ञानिकों द्वारा तकनीकी जानकारी हेतु मीटिंग हॉल का निर्माण कराया गया है। जिसके द्वारा कृषकों को फसल उत्पादन की तकनीकी जानकारी कराकर उनकी आय में वृद्धि करायी जायेगी।
Past Plans Implemented: जनपद में संचालित योजनाओं से विगत वर्षों में लाभान्वित प्रशस्ति-पत्र एवं डेमो चेक का किया वितरण
- उन्होंने बताया कि जनपद हापुड़ में सब्जी का उत्पादन काफी बड़े क्षेत्रफल में किया जाता है, जिसमें पत्तागोभी, फूलगोभी, लौकी, तोरई, मसाला मिर्च आदि की खेती की जाती है, जिसके लिए फसल उत्पादन हेतु पौध की आवश्यकता रहती है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए उद्यान विभाग द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र, पर 01 हाईटेक पौधशाला की स्थापना करायी गयी है, जिसकी लागत 162.41 लाख रुपये है। हाईटेक नर्सरी में जर्मिनेशन एवं हार्डनिंग चैम्बर की एक बार में पौध उत्पादन की क्षमता लगभग 1.25 लाख पौध है। इस नर्सरी का संचालन “एकता स्वयं सहायता समूह” के द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिससे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आर्थिक स्थिति में भी काफी सुधार होगा। जिसमें कृषकों द्वारा बीज उपलब्ध कराने के उपरान्त अच्छी गुणवत्तापूर्ण एवं रोगरहित पौध 1.00 रू० प्रति पौधा की दर से उपलब्ध करायी जा रही है। जनपद में हाईटेक नर्सरी की स्थापना हेतु जनपद के कृषकों को अपनी फसल में अच्छी गुणवत्ता की पौध प्राप्त कर आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है। बैठक के दौरान मा0 मंत्री जी द्वारा जनपद में संचालित उद्यान विभाग की योजनाओं से विगत वर्षों में लाभान्वित किये गये लाभार्थियों को मा० राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात, उ०प्र० के द्वारा 11 लाभार्थियों को प्रशस्ति-पत्र एवं 02 लाभार्थियों डेमो चेक का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक सदर विजयपाल आढती, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम, जिला उद्यान अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी व लाभार्थी उपस्थित रहे।