Police force took out a flag march : डीएम और डीआईजी/एसएसपी के नेतृत्व में संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल ने निकाला फ्लैग मार्च ?

मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर, डीएम और डीआईजी/एसएसपी के नेतृत्व में संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल ने निकाला फ्लैग मार्च
- मुजफ्फरनगर में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से बुधवार 2 अप्रैल 2025 को मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं डीआईजी/एसएसपी अभिषेक सिंह द्वारा थाना क्षेत्र कोतवाली नगर व थाना खालापार के अन्तर्गत प्रमुख चौराहो, बाजारों, संवेदनशील स्थानों तथा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस बल तथा मय दंगा निरोधी उपकरणों के साथ फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया गया। फ्लैग मार्च के दौरान एडीएम (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सीओ सिटी राजू कुमार साव सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
- फ्लैग मार्च के दौरान डीएम और डीआईजी/एसएसपी द्वारा स्थानीय लोगों व धर्मगुरूओं से वार्ता कर बताया गया कि मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया की लगातार निगरानी की जा रही है अतः सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भडकाऊ/गलत/अशोभनीय पोस्ट शेयर न करने, किसी भी भ्रामक पोस्ट की पुष्टि पुलिस/प्रशासन से करने, किसी भी कानून विरोधी गतिविधि का हिस्सा ना बनने तथा एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने की अपील की गई। फ्लैग मार्च के उपरान्त डीआईजी/एसएसपी अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने, भीडभाड वाले स्थान/मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में लगातार गश्त करने, असामाजिक तत्वों पर तत्काल विधिक कार्यवाही करने, संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चेकिंग करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home