Pramukh sthanon per:प्रदर्शित किया जाए कंट्रोल रूम नंबर- मा० सभापति

रिपोर्टर अनिल गुप्ता जलालपुर

Pramukh sthanon per:प्रदर्शित किया जाए कंट्रोल रूम नंबर- मा० सभापति

Pramukh sthanon per:प्रदर्शित किया जाए कंट्रोल रूम नंबर- मा० सभापति
Pramukh sthanon per:प्रदर्शित किया जाए कंट्रोल रूम नंबर- मा० सभापति

  • विद्युत संबंधी शिकायतों का प्राथमिकता पर हो निस्तारण
    सभी उपकेंद्रों पर अधिकारियों और लाइनमैन के नंबर अवश्य चस्पा होने चाहिए

    उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था सम्बन्धी जाँच समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में मा० सभापति श्री दिनेश कुमार गोयल जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
    बैठक में मा० सदस्य श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मा० सदस्य डॉ० रतनपाल सिंह, मा० सदस्य श्री जितेन्द्र सिंह सेंगर, मा० सदस्य श्री विजय बहादुर पाठक, जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया एवं समिति के साथ आए हुए अधिकारी एवं विद्युत विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहें।
    जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया ने मा० सभापति और सदस्यगण का पुष्प गुच्छ देकर, अंगवस्त्रम कर सम्मानित किया गया।

Pramukh sthanon per:प्रदर्शित किया जाए कंट्रोल रूम नंबर- मा० सभापति

Pramukh sthanon per:प्रदर्शित किया जाए कंट्रोल रूम नंबर- मा० सभापति
Pramukh sthanon per:प्रदर्शित किया जाए कंट्रोल रूम नंबर- मा० सभापति
  • समिति के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण किया गया।
    बैठक के दौरान मा० सभापति व समिति के सदस्यगण ने जनपद में ट्रांसफार्मर की मरम्मत, जनपद में औसत विद्युत आपूर्ति का विवरण, विद्युत उपभोक्ता लोड के अनुरूप ट्रांसफार्मर की स्थिति व उसके रख-रखाव की व्यवस्था, 1912 पर विद्युत से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों के निस्तारण व मीटर रीडिंग से से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों के निस्तारण व कार्यवाही के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की, मीटर रीडरों के तैनाती और संख्या के संबंध में जानकारी ली।
    बैठक के दौरान मा० सभापति महोदय ने कहा कि विद्युत समस्या से सम्बन्धित उपभोक्ता द्वारा प्राप्त शिकायतों का निस्तारण ससमय सुनिश्चित किया जाये, 1912 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण हेतु प्राथमिकता के आधार पर किया जाये। मा० जनप्रतिनिधि द्वारा प्राप्त प्रस्तावों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, ट्रांसफार्मरों के मरम्मत का कार्य भी निर्धारित समय के अनुसार सुनिश्चित किया जाए। मा० सदस्यगण ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण, तहसील व जिला मुख्यालय पर मा० मुख्यमंत्री जी के मंशानुरूप अनुमन्य घण्टे के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नही की जाएगी।
    उन्होंने अधिशासी अभियंताओ को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी उपकेन्द्रो पर अधिकारियों व लाइनमैनो के नाम व मोबाइल नम्बर सूची चस्पा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी व विद्युत विभाग के अधिकारी मासिक समीक्षा बैठक करते रहे एवं उपभोक्ताओ के शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें। खराब ट्रांसफार्मरो को निर्धारित समय के अन्दर परिवर्तित कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखे जिससे शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो के उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न होने पाए। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के मीटर में खराबी की शिकायते प्राप्त हो रही है उनका तत्काल प्रभाव से निस्तारण कराया जाए। उन्होंने खंभों पर फैली केबिलो से होने वाली दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।
    मा० सभापति ने लाइन लास को रोकने हेतु विभागीय अधिकारियो को निर्देशित किया कि टीम बनाकर निरीक्षण कर ऐसे लोगो पर सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने वाणिज्यिक/औद्योगिक क्षेत्रो/ईकाईयों को कनेक्शन देने के की स्थिति के बारे में जानकारी ली गई बताया गया कि झटपट पोर्टल तथा निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से प्राप्त आवेदनो को समय-सीमा के अन्दर विद्युत संयोजन निर्गत किया जा रहा हैं। सभापति के द्वारा निर्देश दिया गया कि जनपद के विद्युत कंट्रोल रूम नंबर 9450963636 को प्रमुख स्थानों पे प्रदर्शित किया जाए।
    इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बैठक में जाँच समिति द्वारा जो भी दिशा-निर्देश दिये गये हैं, उसका अनुपालन अधिकारीगण निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करेंगें।
    बैठक में मुख्य अभियन्ता मुकेश बाबू, अधीक्षण अभियंता रमेश चंद, रामदास अधिशासी अभियंता शुभम मिश्र, अधिशासी अभियंता आशीष कुमार चौहान, अधिशासी अभियंता अमित वर्मा, अधिशासी अभियंता वीके सिंह, सभी नगर के उपखण्ड अधिकारी, प्रवर्तन दल अधिकारी उपस्थित रहें।

 

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।

andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

 

 

Check Also

Busted, three arrested : ब्रेकिंग न्यूज़  STF की बड़ी कार्रवाई: अलीगढ़ में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार ?

Busted, three arrested : ब्रेकिंग न्यूज़  STF की बड़ी कार्रवाई: अलीगढ़ में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार ?

Busted, three arrested : ब्रेकिंग न्यूज़  STF की बड़ी कार्रवाई: अलीगढ़ में अवैध हथियार फैक्ट्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *