अनदेखी खबर . राजकुमार श्रीवास्तव संवाददाता फतेहपुर
Rally Abunagar : सभी बच्चे पानी बचाओ जीवन बचाओ जल है तो कल है के नारे लगाते हुए चल रहे थे ?
- “अगर आज जल न बचाओगे, तो आने वाला कल न देख पाओगे”इस भाव से जन जन को जागरूक करने के उद्देश्य से पुनःआज दिनाँक 21/11/24 को प्रातः 9 बजे इंडियन रेडक्रास सोसाइटी,आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में जलसंरक्षण जागरूकता,नशामुक्ति व डेंगू बचाव अभियान विद्या त्रिपाठी इंटर कॉलेज आबूनगर में चलाया गया।जिसके अंतर्गत विद्यालय के बच्चों के साथ रैली आबूनगर पुलिस चौकी से डाक बंगले तक निकाली गई।सभी बच्चे”पानी बचाओ जीवन बचाओ”,”जल है तो कल है”के नारे लगाते हुए चल रहे थे।
Rally Abunagar : सभी बच्चे पानी बचाओ जीवन बचाओ जल है तो कल है के नारे लगाते हुए चल रहे थे ?
- डॉ अनुराग ने सभी व्यापारियों, दुकानदारों व गृहस्वामियों से निवेदन किया कि धूल से बचने के लिए पीने के पानी से सड़को को न सींचे क्योंकि पीने का पानी बहुमूल्य है पूरी दुनिया मे पीने का पानी सिर्फ 1 प्रतिशत है और इसका एक चौथाई ही भारत के पास है साथ ही 2040 तक समाप्त होने की कगार पर है।दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में अपने को जीरो डे घोषित किया है।इसी वर्ष बैंगलोर में भी पानी की कमी हो गई थी।डॉ अनुराग द्वारा पानी बचाव हेतु वाटर बेल व आरओ से निकलने वाले वेस्टेड पानी को एकत्र कर बर्तन धुलने में उपयोग करने हेतु जागरूक किया।साथ ही डॉ अनुराग द्वारा सभी बच्चों को नशे से दूर रहने हेतु जागरूक किया गया तथा तम्बाकू उत्पादों से होने वाले दुष्प्रभावो से अवगत कराया एवं सभी बच्चों,अध्यापकों को जल संरक्षण व नशामुक्ति हेतु शपथ दिलाई।
Rally Abunagar : सभी बच्चे पानी बचाओ जीवन बचाओ जल है तो कल है के नारे लगाते हुए चल रहे थे ?
- मार्ग में दोनों तरफ दुकानदारों व गृहस्वामियों को सुरेश श्रीवास्तव द्वारा जल संरक्षण जागरूकता निवेदन पत्रक भी वितरित किया गया।जल संरक्षण जागरूकता निवेदन पत्रक बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजने के लिए कहा।अंत मे सभी 665 बच्चों को डेंगू से बचाव व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि प्रदान की गई एवं स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया गया।विद्यालय की प्रधानाचार्य वआजीवन सदस्या इंडियन रेडक्रास सोसाइटी राजकुमारी सोनी द्वारा डॉ अनुराग के प्रति आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर प्रबन्धक सुषमा तिवारी,संचालक कृष्ण कुमार तिवारी,अध्यापक शिवशंकर सिंह,दीपाली श्रीवास्तव, चेतना मिश्रा,गीता देवी,रेखा सोनी सहित प्रमुख सहयोगी सुरेश श्रीवास्तव सदस्यता प्रमुख व चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उपस्थित रहें।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home