Responsibility assigned : भाजपा बांदा कार्यालय बैठक में पदाधिकारियों को जनसमस्याओं के समाधान हेतु जिम्मेदारी सौंपी गई

- बाँदा:- भारतीय जनता पार्टी की बैठक जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत की अध्यक्षता में पार्टी नगर कार्यालय में सम्पन्न हुई जिसमें पदाधिकारियों व नगर पालिका सभासदों को जिम्मेदारी सौंपी गई l जो कि अपने निर्धारित दिन व समय व समय पर पार्टी कार्यालय में उपस्थित रहकर पार्टी के कार्यों के साथ साथ जनसमस्याओं का भी जिलाध्यक्ष के माध्यम से निस्तारण कराएँगे l
- प्रत्येक रविवार को राजेश गुप्ता, नीरज त्रिपाठी व सभासद वीरेंद्र सक्सेना, प्रत्येक सोमवार को इंद्रजीत राजपूत, अशोक साहू, सभासद मनीष रैकवार, प्रत्येक मंगलवार को आलो क प्रजापति, मुन्नालाल, सभासद विश्वप्रकाश श्रीवास्तव, प्रत्येक बुधवार को चंद्रभूषण सोनी, गोपाल गुप्ता, सभासद अजय अवस्थी, प्रत्येक गुरुवार को सनी धुरिया, कुलदीप नामदेव, सभासद आशीष गुप्ता, प्रत्येक शुक्रवार को इंद्रजीत राजपूत, अशोक साहू, लखन कुशवाहा, सभासद राम प्रसाद सोनी, प्रत्येक शनिवार को रामपाल कुशवाहा, विकास गुप्ता, सभासद कृष्णचंद्र टिक्कू को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने कहा है कि सभी लोग पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करें इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी l आप सभी लोग पार्टी के सिपाही हैँ और लगातार पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों का सफलता पूर्वक निर्वहन कर रहें हैँ इसके लिए आप लोग बधाई के पात्र हैँ l
- अभी सम्पन्न हुए डा श्यामा प्रसाद मुख़र्जी बलिदान दिवस व वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में आप सभी लोगों का मत्वपूर्ण योगदान रहा है l आप सभी की जिम्मेदारी है कि कार्यालय में प्रतिदिन उपस्थित रहकर अपने दायित्यों का निर्वहन करें l बैठक में पूर्व जिला उपाध्यक्ष उत्तम सक्सेना, मण्डल अध्यक्ष राजेश गुप्ता रज्जन, जिला मंत्री राजर्षी शुक्ला, महामंत्री नीरज त्रिपाठी, इंद्रजीत राजपूत, अमित सेठ भोलू, आदि मौजूद रहे l
- हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home - News Editor- (Jyoti Parjapati)