Saharanpur Rojgar Mela: युवाओं के लिए सुनहरा मौका देश की बड़ी कंपनियों में मिलेगी नौकरी, जल्दी पहुंचे यहां

सहारनपुर में एक बार फिर से युवाओं के लिए नौकरी पाने का अवसर आ गया है. जो युवा अपनी पढ़ाई कर रहे हैं या फिर अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और रोजगार के लिए भटक रहे हैं तो उनके लिए सरकार के द्वारा प्रत्येक महीने रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है. रोजगार मेले के साथ-साथ इस बार रोजगार दिवस पर उन युवाओं को देश की अच्छी कंपनियों में नौकरी पाने का बड़ा अवसर आने वाला है. जी हां हम बात कर रहे हैं सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली यानी कि सहारनपुर मंडल के युवा इस रोजगार दिवस पर पहुंचकर देश की अच्छी कंपनियों में काम करने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री मिशन रोजगार के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जनपद के नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रत्येक माह एक रोजगार (प्लेसमेंट-डे) मेले का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसके माध्यम से अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को प्लेसमेंट-डे के अवसर पर रोजगार प्राप्त हो सके. उसी के दृष्टिगत सहारनपुर के दिल्ली रोड स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में इस प्लेसमेंट-डे का आयोजन किया जाना है.

प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने बताया कि जनपद में (प्लेसमेंट-डे) रोजगार दिवस 30 अक्टूबर 2025 को मनाया जा रहा है. जिसको राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दिल्ली रोड में आयोजित किया जा रहा है. जिसमें देश की अच्छी और बड़ी कंपनी जैसे अशोक लीलैंड अलवर राजस्थान, हीरो मोटो कॉर्प नीमराना अलवर राजस्थान, बिरला ऐसोसिएट डेरा बस्सी पंजाब प्रतिभाग कर रही है. मेले में तकनीकी गैर तकनीकी पदों पर अभ्यार्थियों को साक्षात्कार के द्वारा चयन किया जायेगा. ऐसे अभ्यार्थी जो आई0टी0आई0 पास हो, जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष के मध्य हो वह 30 अक्टूबर 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से सांय के 3ः00 बजे तक अपना बायो डाटा एवं शैक्षित प्रमाण-पत्र के साथ टी0सी0पी0 सेल/कक्ष में उपस्थित होकर, प्लेसमेंट-डे के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर सकते है. इस बार युवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बंद रखी गई है युवाओं को अपने सभी डाक्यूमेंट्स लेकर सहारनपुर आई.टी.आई परिसर में पहुंचना होगा और अपने एजुकेशन के आधार पर उनको नौकरी प्राप्त होगी.
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता