Bought baby: अकासा एयरलाइंस के कर्मियों ने पकड़ा, बोली- 50 हजार में खरीदा बच्चा

Bought baby: अकासा एयरलाइंस के कर्मियों ने पकड़ा, बोली- 50 हजार में खरीदा बच्चा

  1. बच्चा चुराकर ले जा रही महिला वाराणसी एयरपोर्ट से गिरफ्तार अकासा एयरलाइंस के कर्मियों ने पकड़ा, बोली- 50 हजार में खरीदा है वाराणसी एयरपोर्ट पर बच्चा चुराकर पहुंची महिला को कर्मचारियों ने पकड़ लिया। महिला नवजात को लेकर एयरपोर्ट पहुंची, उसकी एक्टिविटी को देखते हुए आकासा एयरलाइंस के कर्मियों ने उसे रोक लिया। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह एक प्राइवेट अस्पताल से बच्चा लेकर आई है। इसके लिए उसने 50 हजार रुपए भी दिए हैं। महिला ने कहा- मैं बेंगलुरु जा रही हूं। एयरलाइंस के कर्मियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला और उसके साथी को हिरासत में लिया।
  1. महिला और उसके साथी से फूलपुर पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ FIR दर्ज किया है। महिला ने बताया- वह नवजात को मुगलसराय के निजी अस्पताल से खरीदकर लाई है।
Bought baby: अकासा एयरलाइंस के कर्मियों ने पकड़ा, बोली- 50 हजार में खरीदा बच्चा
Bought baby: अकासा एयरलाइंस के कर्मियों ने पकड़ा, बोली- 50 हजार में खरीदा बच्चा

Bought baby: अकासा एयरलाइंस के कर्मियों ने पकड़ा, बोली- 50 हजार में खरीदा बच्चा

 

  1. बोतल से नवजात को दूध पिला रही थी आकासा एयरलाइंस के विमान से बेंगलुरु जाने के लिए एक महिला और एक युवक चेकिंग स्पॉट पर पहुंचे। एयरलाइंस के कर्मचारी चेक करने लगे तो उनके दस्तावेज में महिला और पुरुष की जाति अलग थी। इसके अलावा महिला की गोद में जो बच्चा था, वो 4 से 5 दिन का था। महिला उसे बोतल से दूध पिला रही थी। एयरलाइंस कर्मियों का कहना है कि ऐसे में उन्हें शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
Bought baby: अकासा एयरलाइंस के कर्मियों ने पकड़ा, बोली- 50 हजार में खरीदा बच्चा
Bought baby: अकासा एयरलाइंस के कर्मियों ने पकड़ा, बोली- 50 हजार में खरीदा बच्चा
  1. मुगलसराय के निजी अस्पताल से खरीदकर लाई थी बच्चा फूलपुर थाना प्रभारी ने बताया – सूजाबाद निवासी महिला 7 बजकर 45 मिनट पर वाराणसी से बेंगलुरु के लिए फ्लाइट पकड़ने वाली थी। उसके पास एक बच्चा था। एयरलाइंस कर्मियों को संदेह हुआ तो उन्होंने हमें सूचना दी। महिला से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया वह सूजाबाद की रहने वाली है और बच्चा चोरी का है। नवजात को वह मुगलसराय स्थित एक निजी अस्पताल से 50 हजार रुपए में खरीदकर लाई है।

Bought baby: अकासा एयरलाइंस के कर्मियों ने पकड़ा, बोली- 50 हजार में खरीदा बच्चा

  1. देवरानी को देने जा रही थी बच्चा डीसीपी गोमती जोन मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया – एयरपोर्ट पर एक महिला और युवक को पकड़ा गया है। महिला के पास जो बच्चा है वह चोरी का है। जिसे वह मैसूर में रहने वाली अपनी देवरानी के लिए लेकर जा रही थी। पूछताछ के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

She Saved Lives – Who Protested Hers

Check Also

health committee meeting : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ?

health committee meeting : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ?

health committee meeting : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ? …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *