अनदेखी खबर . गणेशी पंवार संवाददाता हापुड़
SAHARANPUR: बड़ी राहत अब टोल प्लाजा पर 20 किलोमीटर तक कोई शुल्क नहीं ?
- सहारनपुर लोकसभा सांसद इमरान मसूद जी के प्रयास से राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क 2008 के नियमों में बदलाव किया गया है, जिसके अनुसार GNSS ग्लोबल नेवीगेशन सेटेलाइट सिस्टम से लैस वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर 20 किलोमीटर तक कोई शुल्क नहीं देना होगा। सहारनपुर लोकसभा सांसद इमरान मसूद जी ने संसद में प्रश्न उठाया की राष्ट्रीय राजमार्गों पर बने टोल प्लाजा की बेतहाशा वसूली के खिलाफ शहरों से लगते हुए टोल प्लाजाओं पर वसूली के खिलाफ आवाज उठाई, जिसमे सरसावा टोल प्लाजा पर सहारनपुर वासियों को यमुनानगर जाने के लिए टोल देना पड़ता था।
SAHARANPUR: बड़ी राहत अब टोल प्लाजा पर 20 किलोमीटर तक कोई शुल्क नहीं ?
- सांसद इमरान मसूद जी ने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से राष्ट्रीय राजमार्ग पर जीपीएस टेक्नोलॉजी का प्रयोग करने के लिए प्रश्न किया।
जिसमे माननीय सांसद के प्रश्न का जवाब देते हुए नियमों में बदलाव किया गया, अब GNSS ग्लोबल नेवीगेशन सेटेलाइट सिस्टम से लैस वाहनों को 20 किलोमीटर तक कोई शुल्क नहीं, यात्रा की दूरी 20 किलोमीटर से अधिक होने पर ही वाहन से नेवीगेशन सिस्टम से ट्रैक करते हुए टोल लिया जाया करेगा
यह बदलाव सहारनपुर वासियों के लिए एक बड़ी राहत है https://andekhikhabar.com/son-murdered-his-father/
SAHARANPUR: बड़ी राहत अब टोल प्लाजा पर 20 किलोमीटर तक कोई शुल्क नहीं ?
- सांसद इमरान मसूद जी के प्रयास से यह बदलाव संभव हुआ,उनके प्रयास से सहारनपुर वासियों को अब कम टोल देना होगा। यह बदलाव राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क 2008 के नियमों में किया गया है अब वाहनों को 20 किलोमीटर तक कोई शुल्क नहीं देना होगा https://www.instagram.com/sandeepchaudhary_nakur/p/C_w9_30tGaQ/