Salute taken at the parade : पुलिस लाईन जौनपुर में शुक्रवार परेड की ली गयी सलामी ?

पुलिस महानिरीक्षक महोदय, वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी श्री मोहित गुप्ता द्वारा पुलिस अधीक्षक जौनपुर के साथ रिजर्व पुलिस लाईन जौनपुर में शुक्रवार परेड की ली गयी सलामी, तत्पश्चात किया गया निरीक्षण-
आज दिनांक-21.03.2025 को पुलिस महानिरीक्षक महोदय, वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी श्री मोहित गुप्ता द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन जौनपुर में शुक्रवार साप्ताहिक परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया । इस दौरान पुलिस बल के शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए समस्त पुलिसकर्मियों से दौड़ लगवायी गयी एवं अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल करवाया गया ।
इसी क्रम में महोदय द्वारा पुलिस लाइन जौनपुर परिसर, पुलिस मेस, पुलिस कैंटिन, पुलिस बैरक, पुलिस लाइन चिक्तिशालय, यातायात कार्यालय, जीडी कार्यालय, कैश कार्यालय, गणना कार्यालय, अंगुष्ट छाप कार्यालय, आदेश कक्ष, स्टोर कार्यालय, गार्द रुम, एमटी शाखा व डायल 112 कार्यालय का निरीक्षण कर सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस दौरान डा0 कैस्तुभ पुलिस अधीक्षक जौनपुर, श्री आयुष श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक नगर, श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्री देवेश सिंह क्षेत्राधिकारी नगर, श्री अनुपम सिंह प्रतिसार निरीक्षक जौनपुर व अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहें।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home