Sanjay verma : कप्तान संजय वर्मा के निर्देशन में बुढ़ाना पुलिस अपराधियों पर लगातार सख्त कार्रवाई कर रही

मुजफ्फरनगर।
- कप्तान संजय कुमार वर्मा के कुशल एवं प्रभावी मार्ग निर्देशन में बुढ़ाना थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा आत्मविश्वास से लबालब होकर अपराधियों को मुठभेड़ों में लगातार शिकस्त तो दे ही रहे हैं साथ ही नशे के कारोबारियों पर भी जबरदस्त प्रहार कर रहे बुढ़ाना थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा के सर्विस रिकॉर्ड में ऐसे अनेक उदाहरण भरे हुए हैं जहाँ त्वरित व रणनीतिक कार्यवाही से न केवल अपराधियों पर अंकुश लगाया, बल्कि आम जनता का पुलिस पर विश्वास और अधिक दृढ़ कर रहें
- कप्तान संजय कुमार वर्मा के कुशल एवं प्रभावी मार्ग निर्देशन में बुढ़ाना थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा आत्मविश्वास से लबालब होकर अपराधियों को मुठभेड़ों में लगातार शिकस्त तो दे ही रहे हैं साथ ही नशे के खिलाफ बड़ा जोरदार अभियान भी चलाए हुए हैं और इस अभियान में लगातार सफलता पाकर नशे के कारोबारी को नशे के साजो समान सहित गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम बखूबी अंजाम दे रहे हैं। उल्लेखनीय यह भी है कि बुढ़ाना थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद एवं मिश्रा के सामने चाहे वो कानून व्यवस्था की चुनौती रही हो अथवा विशेष अभियानों का संचालन, उन्होंने हर जगह अपनी कार्यकुशलता और नेतृत्व क्षमता का प्रभावी परिचय दिया।
- उनके सर्विस रिकॉर्ड में ऐसे अनेक उदाहरण भरे हुए हैं जहाँ त्वरित व रणनीतिक कार्यवाही से न केवल अपराधियों पर अंकुश लगा, बल्कि आम जनता का पुलिस पर विश्वास और अधिक दृढ़ हुआ। और आज भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के मार्ग निर्देशन में बुढ़ाना थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा में उनकी टीम ने “ऑपरेशन सवेरा” अभियान के अर्न्तगत अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 04 शातिर तस्कर अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 किलो 15 ग्राम स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 10 करोड रूपये), एक इलैक्ट्रानिक कांटा तथा तस्करी की घटना में प्रयुक्त एक आई-20 कार भी बरामद की है।अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी बुढाना एवं थाना प्रभारी बुढ़ाना के कुशल नेतृत्व में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।घटना का संक्षिप्त विवरण-अवगत कराना है
- जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध मादक पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वाले अभियुक्तगण के विरूद्ध चलाये जा रहे “ऑपरेशन सवेरा” अभियान के अन्तर्गत आज थाना बुढाना पुलिस चैकिंग कर रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले कुछ लोग एक कार से आने वाले हैं। कुछ समय पश्चात एक कार आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा चैकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया परन्तु कार चालक द्वारा कार को वापस मोडकर भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा कार सवारों का भागने का अवसर दिये बिना कार में सवार 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 01 किलो 15 ग्राम स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 10 करोड रूपये), एक इलैक्ट्रानिक कांटा तथा तस्करी की घटना में प्रयुक्त एक आई-20 कार बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
- गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम अब्दुल कादिर पुत्र जुल्फकार निवासी ग्राम जिजोला थाना झिंझाना, शामली, हाल पता ग्राम रसूलपुर थाना कोतवाली देहात सहारनपुर व अबरार उर्फ सोनू पुत्र याकूब निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर व बाबर पुत्र रिजवान निवासी कस्बा व थाना सरसावा, सहारनपुर व रिहान पुत्र फुरकान निवासी बघरा थाना तितावी मुजफ्फऱनगर हैं। पकड़े गए साथी अभियुक्तगणों से बुढाना पुलिस ने 01 किलो 15 ग्राम स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 10 करोड रूपये) व एक इलैक्ट्रानिक कांटा व तस्करी की घटना में प्रयुक्त एक आई-20 कार भी बरामद की है।पूछताछ का विवरण-प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का कार्य किया जाता है। हम लोग बरेली से अवैध मादक पदार्थ खरीदकर लाते हैं तथा लाये गये मादक पदार्थों को अपने अन्य साथियों को देते हैं जो इसे फुटकर में उंचे दामों में बेचकर बेचते हैं। इस काम में हम सभी का कमीशन तय रहता है तथा अवैध मादक पदार्थों को बेचकर अर्जित अवैध आर्थिक लाभ को हमलोग आपस में बांट लेते हैं।
- आज हम अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) की सप्लाई करने के लिये आये थे कि पुलिस द्वारा हमें पकड लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करना तथा उन्हे बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करना स्वीकार किया गया।गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री आनन्द देव मिश्रा थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर व उ0नि0 सन्दीप कुमार थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर व उ0नि0 ललित कुमार थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर व उ0नि0 मोहित कुमार थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर व उ0नि0 आशीष कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर व है0का0नीरज त्यागी थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर व है0का0संजय कुमार थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर व है0का0 640 निर्वेश कुमार थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर व का0 1377 नकुल सांगवान थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर हैं।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता