51 की मौत, 460 सड़कें बंद, 2 दर्जन से ज्यादा घर तबाह हिमाचल में भारी बारिश से बिगड़े हालात

हिमाचल का मौसम विभाग ने 6 जुलाई तक राज्य के अधिकतर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. 2 और 3 जुलाई को 6 जिलो में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट हैं और फिर 5 ओर 6 जुलाई को 8 जिलो में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
शिमला:
- हिमाचल प्रदेश में 20 जून से शुरू हुए मानसून ने दस दिनों में ही भारी तबाही मचाई है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में मूसलाधार बारिश फ्लैश फ्लड जारी है. अब तक 15 बादल फटने की घटनाओं में 51 लोग जान गंवा चुके है. 15 लोग लापता हैं. 2 दर्जन से ज्यादा घर तबाह हो चुके हैं. वहीं 3 नेशनल हाइवे सहित 460 सड़के बंद हैं. 550 बिजली के ट्रांसफर ठप हैं और जिससे जनजीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त गया है
- मंडी जिले में बादल फटने की कई घटनाएं सामने आई हैं. करसोग उपमंडल में बादल फटने से भारी नुक़सान हुआ है. खेत बह गए है, सड़कें बंद हो गई है. मंडी के गोहर क्षेत्र के स्यांज गांव में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. हिमाचल प्रदेश का आपदा प्रबन्धन कह रहा है भारी बारिश बादल फटने की घटनाओं के चलते मंडी जिले के विभिन्न हिस्सों में भारी नुकसान हुआ है. 8 जगह बादल फटने की घटनाएं हुई हैं. पंडोह बाजार में जलभराव से हालात बिगड़ गए और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया.
- हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)