Severed head : अमेरिका में पत्नी-बेटे के सामने भारतीय की हत्या, कुल्हाड़ी से हमला कर काटा सिर

अमेरिका में एक भारतीय व्यक्ति की उसकी मैनेजर ने कुल्हाड़ी से सिर काट कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच मोटल में वॉशिंग मशीन को लेकर छोटा सा विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया. मैनेजर की पत्नी और बेटी ने आरोपी को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन वे नाकामयाब रहे
कर्मचारी की पहचान योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज (37) के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मारे गए व्यक्ति की पहचान कर्नाटक निवासी चंद्र नागमल्लैया (50) के रूप में हुई है. नागमल्लैया आरोपी का मैनेजर था.