Severely injured : भर भराकर गिरी मकान की छत मलबे में दबकर पिता पुत्रों सहित तीन लोग हुए गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़
- हापुड़:- नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला नवी करीम हमजा मस्जिद के पीछे एक मकान की छत भर भराकर गिरी जिसके मलबे में दबकर पिता और दो पुत्रों सहित तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें आनंन-फानन में मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बता दें कि मोहल्ला नवी करीम निवासी चीनी अपने परिवार के साथ अपने मकान में रहकर मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। इसी क्रम में रविवार की देर रात्रि हुई बारिश का पानी छत पर भरने के चलते सोमवार की दोपहर में मकान की छत अचानक भर भरा कर गिर गई। जिसके मलवे में दबकर चीनी, आयन, सादमान गंभीर रूप से घायल हो गए। छत के गिरने पर चीख पुकार सुनकर तुरंत पड़ोसी मौके पर पहुंचे। और मलवे में दबे हुए पिता पुत्रों को निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। चीनी की पारिवारिक हालत नाजुक होने के मद्देनजर मोहल्ला वासियों ने प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की है।उत्तर प्रदेश के हाथरस में सुबह एक मकान की छत अचानक भरभरा कर गिर गई।
Severely injured : भर भराकर गिरी मकान की छत मलबे में दबकर पिता पुत्रों सहित तीन लोग हुए गंभीर रूप से घायल ? - मकान की छत गिरने की आवाज से इलाके में सनसनी फ़ैल गई।मकान की छत के मलबे के नीचे छह लोग दब गए। मकान की छत गिरने से मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मकान की छत गिरने के बाद आस-पास के लोग मकान को तरफ दौड़े। इन लोगों ने मिलकर मकान के मलबे के नीचे दबे सभी लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने सभी का उपचार करते हुए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर लिया। बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला लाला का नगला में शहजाद अपने परिवार के साथ इस मकान में रह रहा था। आज सुबह करीब 7 बजे अचानक उनके कमरे की छत भरभरा कर गिर गई। इससे मकान की छत के मलबे के नीचे परिवार के सभी 6 सदस्य दब गए। अचानक धमाके जैसी आवाज सुनकर स्थानीय लोग मकान की तरफ दौड़ पड़े। मोहल्ले के सभी लोग इकट्ठा हो गए और मकान के मलबे के नीचे दबे सभी लोगो को रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
प्रशासन मामले की जांच में जुटा
- हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। मलबे से निकाले गए लोगों में से गंभीर रूप से घायल शहजाद उनकी पत्नी मैना और बेटी सोनम को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां शहजाद की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं इस हादसे में तीन लोग मामूली रूप से चोटिल हुए हैं।इस घटना ने मोहल्ले में चिंता और खौफ का माहौल पैदा कर दिया है। भारी बारिश के बाद मकानों में सीलन पैदा हो गई है, जिसके कारण लोग अब पुराने मकानों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता