भारत में पाखंडवाद अंधविश्वास को बढ़ावा और शैक्षणिक वैज्ञानिक द्रष्टिकोण को खत्म करने पर कुछ षड्यंत्र रचे जा रहें हैं,अफसोस, गादरे

मेरठ:भारत में पाखंडवाद अंधविश्वास को बढ़ावा और शैक्षणिक वैज्ञानिक द्रष्टिकोण को खत्म करने पर कुछ षड्यंत्र रचे जा रहें हैं,अफसोस
- शहीद वीर अब्दुल हमीद परमवीर चक्र इकलौता मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखते वाले यौद्धा की यौमे पैदाइश पर एक शिक्षा की बेदारी का आयोजन फ्लोरेंस इंटरनेशनल ऐकाडमी डा जाकिर हुसैन कालोनी में किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुष्मति गीता पैंट्रिक राष्ट्रीय अध्यक्षा महिला जागृति फाउंडेशन ने की। मुख्य अतिथि मां नसीर इद्रीसी राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा जनक्रांति पार्टी रहे। संचालन राजुद्दीन गादरे सोशल एंड पॉलीटिकल एक्टिविस्ट ने किया। मा नसीर इद्रीसी ने कहा कि सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है। देखना है जोर कितना, बाजुए कातिल में है। यह शब्द परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद इदरीसी जी , जिन्होंने 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में दुनिया की सबसे मजबूत पैटन टैंक को तोड़कर युद्ध स्थल खेमकरण (पंजाब) में शहादत दिया, उन पर बिल्कुल फिट बैठता है। आपके इस महान और अदम्य साहस से आप दुश्मन के सबसे आधुनिक 7 पैटन टैंक को आपने हथगोले से तोड़ दिया। इस बहादुरी के लिए आपको मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार “परमवीर चक्र” से भारत के राष्ट्रपति डॉ० राधाकृष्णन ने सम्मानित किया। शहीद वीर अब्दुल हमीद इदरीसी(परमवीर चक्र विजेता) के जन्मदिन 1 जुलाई पर गाजियों(क्रांतिकारी) के शहर मेरठ के फ्लोरेंस इंटरनेशनल ऐकाडेमी, डॉ० जाकिर हुसैन कालोनी, मेरठ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व फौजी जनाब शकील इदरीसी ने कहा कि हम फौजियों के आदर्श है शहीद वीर अब्दुल हमीद।

- साथ ही उन्होंने कहा कि 10सितंबर शहादत का एक बड़ा प्रोग्राम मेरठ के शहर में किया जाएगा। राजुद्दीन गादरे ने कहा कि ऐसे आयोजन से युवाओं में देश के प्रति प्यार और समाज में समरसता की विचारधारा पैदा होती है। भारत में पाखंडवाद अंधविश्वास को बढ़ावा और शैक्षणिक वैज्ञानिक द्रष्टिकोण को खत्म करने पर कुछ षड्यंत्र रचे जा रहें हैं,अफसोस! आज महंगाई बेरोजगारी अशिक्षा चिकित्सा विज्ञान देश की घटती जीडीपी ग्रोथ रेट के मुद्दों से भटकाकर लोगों का आपसी सहयोग मानवता समता हक अधिकार सामाजिक न्याय खत्म किया जा रहा है? युवा साथी आरिफ इदरीसी जी ने कहा कि मैं ऐसे आयोजन में पहली बार आया हूं और आने वाले शहादत के प्रोग्राम में इससे बड़ा प्रोग्राम किया जाएगा जिससे शहीद वीर अब्दुल हमीद इदरीसी की विचारधारा आम जनमानस तक पहुंचे। युवा जनक्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, आली जनाब नसीर इदरीसी जी ने कहा कि शहीद वीर अब्दुल हमीद इदरीसी सेना के गौरव हमेशा बने रहेंगे, साथ ही भारत का नौजवान आप के साहस से प्रेरित होकर राष्ट्रसेवा के लिए सेना में भर्ती होता है। शहादत दिवस 10सितंबर को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसका नाम होगा “शहीद सम्मान समारोह”। गीता पैंट्रिक ने अपने संबोधन में कहा कि शहीद वीर अब्दुल हमीद इदरीसी पर आधारित पाठ्यक्रम को उत्तर प्रदेश के प्राइमरी शिक्षा पाठ्यक्रम से हटा दिया गया है जिसे पुनर्स्थापित करने की नितान्त आवश्यकता है। अंजुमन इदरीसिया के प्रदेश अध्यक्ष ने भी अपनी बात रखी। आएं, हम भारतीय अपने विचारों में इन शहीदों के बलिदानो को सर्वोच्च स्थान दें, उनके जन्मदिन व शहादत दोनों पर समाज में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। सरीन नाज ने कहा कि शिक्षा की बहुत अहम आवश्यकता है हमें खाने को न हो दावतों में न जाकर तालीम पर जोर दें। नरेंद्र, अमीर अहमद, फ़ैज़, कोमल, दिनेश, हबीब, तनवीर, इमराना, इकरा, कुलशुम, गजेन्द्र आदि ने अपने अपने विचार रखे।
- हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)