Stay deserted : सहारनपुर के अंबेहटा में लॉकडाउन के चलते रविवार को नगर और गांव सूनसान रहे

सहारनपुर, जेएनएन।
- अंबेहटा में शनिवार रात आठ बजे लगाए गए लाकडाउन में रविवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्र में सूनसान रहा। नगर पंचायत के कर्मचारियों ने मुख्य बस स्टैंड, मैन बाजार, जामा मस्जिद, इस्लाम नगर रोड सहित सभी मार्गो पर कीटनाशक छिड़काव व नालियों के किनारे ब्लीचिग पाउडर भी छिड़का। चौकी प्रभारी विकास यादव मयफार्स नगर व ग्रामीण क्षेत्र में गश्त करते रहे। कस्बे में फल, सब्जी व दूध की अधिकतर दुकानें बंद रहीं। नानौता: रविवार को नानौता के सभी बाजार पूरी तरह से बंद दिखे। सड़के भी सूनी रहीं। आकस्मिक सेवाओं को छोड़कर बाकी सब कुछ बंद रहा। नगर पंचायत ईओ बृजेंद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर नगर के मुख्य मार्गो सार्वजनिक स्थलों मेन बाजार, पिछड़ी मलिन बस्ती सहित विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए अभियान चलाया गया। चेयरमैन नसीम फात्मा प्रतिनिधि सरफराज अख्तर मुन्ना ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु शुरू किया गया सफाई व फागिग अभियान बराबर जारी रहेगा। नकुड़: नगर पालिका परिषद द्वारा कस्बे में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया।
- पालिका अध्यक्ष शाहनवाज खान ने लोगों से मास्क लगाने की अपील की। सी-105, हाईवे से लेकर बाजार तक सब सुनसान सड़क दूधली: रविवार को कस्बे के हाईवे से लेकर बाजारों तक में सन्नाटा पसरा दिखा। यहां तक कि सब्जी की दुकानें तक बंद रही। लाकडाउन के चलते चौबीस घंटे व्यस्त रहने वाला देहरादून हाईवे सुबह से ही बिल्कुल सुनसान दिखाई दिया। हाईवे किनारे ढाबे व रेस्टोरेंट सहित कार शोरुम व कारखाने आदि सब बंद रहे। इसके अलावा माहीपुरा चौक, चक हरे टी तथा सड़क दूधली में बाजार पूरी तरह बंद रहे। सी-106, सरसावा: प्रत्येक रविवार को लाकडाउन की घोषणा के बाद आज रविवार को कस्बे का बाजार पूरी तरह बंद रहा मेडिकल स्टोर व जरूरी सामान को छोड़ सभी दुकानें बंद नजर आई।

- अंबाला हाईवे, नकुड़ रोड पर वाहनों के आवागमन में भी कमी दिखाई दी। पालिका प्रशासन ने सभी कस्बे की गलियों में नालियों किनारे चूना तथा ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव कराया। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने पुलिस बल के साथ बाजार मोहल्लों का भ्रमण कर लोगों को सचेत किया कि कोई भी बिना जरूरी कार्य के घर से बाहर नहीं निकले। सी-107 से 110 तक गंगोह: रविवार को सुबह के समय कोई भी दुकानदार बाजार में नहीं आया यहां तक की सुबह खुलने वाली चाय की दुकानों के भी ताले नहीं खुले। गली-मोहल्लों के अलावा मुख्य बाजारों में भी सब कुछ बंद नजर आया लेकिन शाम तक आवाजाही लगातार जारी रही। चिकित्सकों, मेडिकल स्टोर, दूध की दुकानें ही खुली। संभावना थी कि बच्चे घर से बाहर निकलेंगे लेकिन उनके परिजनों के कहने पर उन्होने भी टीवी व अन्य खेल खेल कर अपना समय गुजारा। गंगोह ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी दुकानें बंद रही तथा लोग घर पर ही रहे।
- बस स्टैंड पर बसें तो लगाई गई लेकिन सवारियों के अभाव में एक-दो बस ही गंतव्य की और चली। रविवार को ही पालिका ने विशेष सफाई अभियान चलाया तथा कस्बे को सैनिटाइज किया। रामपुर मनिहारान: कस्बे में रविवार को दिल्ली सहारनपुर हाईवे सहित अन्य सभी मार्ग पूरी तरह सुनसान नजर आए। बाहर निकले कुछ लोगों से पूछताछ की तो किसी ने दवा तो किसी ने दूध लाने की बात कही। लाकडाउन का असर रोडवेज बसों में भी दिखाई दिया कभी ने सवारियों का इंतजार करने वाली रोडवेज बसें सवारियों का इंतजार करती रही लेकिन कोई सवारी नहीं आई जिससे, रोडवेज बसें भी पूरी तरह खाली रही।