Successful event : जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप का सफल आयोजन ?

Successful event : जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप का सफल आयोजन

Successful event : जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप का सफल आयोजन ?
Successful event : जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप का सफल आयोजन ?

11 जुलाई 2025 को भागवत प्रसाद मेमोरियल अकैडमी परिसर बाँदा में उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय एवं जिला प्रशासन बाँदा के तत्वावधान में जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप का भव्य आयोजन भागवत प्रसाद मेमोरियल अकैडमी, बाँदा के प्रांगण में किया गया। प्रतियोगिता में कुल 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता विभिन्न भार वर्गों — अंडर-25, अंडर-35, अंडर-40, अंडर-45, अंडर-50, और अंडर-55 — में बालक एवं बालिका वर्ग के अंतर्गत आयोजित की गई।
बालिका वर्ग
25 किग्रा से कम प्रथम-विभूति द्वितीय- आर्वी
तृतीय-प्रतिष्ठा सिंह
50 किग्रा से अधिक प्रथम-आंशिका द्वितीय-वन्शिका ठाकुर तृतीय-दिशा
40 किग्रा से कम प्रथम-वान्छा द्वितीय-आन्नद दीपा तृतीय-एंजेल गुप्ता
35 किग्रा से कम प्रथम-अनन्या प्रसाद द्वितीय-भूमिका तृतीय-अनामिका।

बालक वर्ग
U-22 किलो
1. श्रेयांश
2. कविराज
3. अयांश

U-27 किलो
1. अभिषेक
2. अमोघ
3. आर्य
4. अंकुश

U-32 किलो
1. कृष्णा चौहान
2. आरव
3. देव शुक्ला
4. सूर्यांश

  • इस अवसर पर उप जिलाधिकारी श्री शशिभूषण जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। श्री राम लखन कुशवाहा एवं श्री शिव शरण कुशवाहा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।
  • कार्यक्रम में बाँदा ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अंकित कुशवाहा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने आयोजन की सफलता एवं सुचारु संचालन में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।
  • इसके अतिरिक्त भागवत प्रसाद मेमोरियल अकैडमी की निदेशक श्रीमती संध्या कुशवाहा, प्रधानाचार्य श्री शिवेन्द्र कुमार, श्रीमती वृंदा जिनराल एवं श्री राजेन्द्र सिंह अन्य सम्माननीय अतिथियों के रूप में मंच पर उपस्थित रहे।
  • प्रतियोगिता को सफल संचालन में सुमन चौहान, पुष्पेन्द्र, तौफीक, वेद प्रकाश, ऋतु, खुशी, कनक, अखिलेश एवं मधु ने रेफरी एवं सहायक स्टाफ के रूप में उत्कृष्ट भूमिका निभाई।
  • कार्यक्रम के अंत में जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती कल्पना कमल जी ने सभी खिलाड़ियों, अतिथियों एवं आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया और प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

News Editor- (Jyoti Parjapati)

Check Also

Equity assistance : केंद्रीय कैबिनेट का बड़ा फैसला: अटल पेंशन योजना 2030-31 तक बढ़ी, सिडबी को 5,000 करोड़ रुपए की इक्विटी मदद

Equity assistance : केंद्रीय कैबिनेट का बड़ा फैसला: अटल पेंशन योजना 2030-31 तक बढ़ी, सिडबी को 5,000 करोड़ रुपए की इक्विटी मदद ?

Equity assistance : केंद्रीय कैबिनेट का बड़ा फैसला: अटल पेंशन योजना 2030-31 तक बढ़ी, सिडबी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *