Surprised by Auraiya : एक गोलगप्पा खाने की कोशिश में उतर गया जबड़ा! खुला ही रह गया महिला का मुंह औरैया से हैरान करने वाला मामला

यूपी के औरैया में एक महिला का सिर्फ
- एक बड़ा सा गोलगप्पा मुंह में डालने की कोशिश करना इतना भारी पड़ गया कि उनका जबड़ा ही डिस्लोकेट हो गया. अब मुंह बंद ही नहीं हो रहा. औरैया के दिबियापुर थाना क्षेत्र के गौरीकिशनपुर ककोर की रहने वाली इंककला देवी (उम्र करीब 50) अपनी भतीज-बहू की डिलीवरी के लिए परिवार सहित औरैया जिला अस्पताल के पास रुकी थीं. सुबह बच्चों ने गोलगप्पे की जिद की तो पूरा परिवार ठेले पर पहुंच गया. इंककला देवी ने एक बड़ा सा बतासा उठाया, मुंह पूरा खोला और… बस खुला का खुला रह गया. बतासा आधा अंदर, आधा बाहर. मुंह बंद करने की लाख कोशिश की, लेकिन जबड़ा लॉक!
- महिला की रिश्तेदार सावित्री देवी ने बताया, ‘बस एक झटके में हुआ. पहले तो लगा हंसी-मजाक है, फिर देखा कि दीदी दर्द से रो रही हैं और मुंह बंद नहीं हो रहा. हम लोग दौड़कर अस्पताल भागे.
- जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ. मनोज कुमार ने बताया, मरीज का जबड़ा पूरी तरह डिस्लोकेट हो चुका था. हमने कई बार मैनुअल रिडक्शन की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. आखिरकार सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया. ऐसे केस मैंने पहले कभी नहीं देखे.
