Tehsil Sadar Instructions: ग्राम गोहरा आलमगीरपुर में जन चौपाल लगाकर चकबंदी की सुनी समस्या ?
- ग्राम गोहरा आलमगीरपुर में जन चौपाल लगाकर चकबंदी की सुनी समस्या जन चौपाल में प्राप्त शिकायतों का एक सप्ताह में निस्तारण करने के दिए निर्देश आज दिनांक 07-10-2024 को जनपद हापुड़ के तहसील सदर के ग्राम गोहरा आलमगीरपुर में चकबन्दी आयुक्त, उत्तर प्रदेश, लखनऊ, श्री भानु वन्द्र गोस्वामी के निर्देश एवं जिलाधिकारी, हापुड के आदेश के अनुपालन में ग्राम के प्राईमरी पाठशाला गोहरा आलमगीरपुर पर चकबन्दी की जनसमस्याओं को सुनने एव उनके निस्तारण हेतु चौपाल का आयोजन किया गया। https://andekhikhabar.com/construction-of-government-housing/
Tehsil Sadar Instructions: ग्राम गोहरा आलमगीरपुर में जन चौपाल लगाकर चकबंदी की सुनी समस्या ?
- चौपाल में उप संचालक चकबन्दी, एस०के० सिंह एंव बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, सुनील नौटियाल, चकबन्दीकर्ता व चकबन्दी लेखपाल भी उपस्थित रहे आयोजित चौपाल में स्वप्रेरणा से विकास प्राधिकरण हापुड एंव पिलखुआ के उपाध्यक्ष श्री नितिन गौढ (आई०ए०एस०) भी उपस्थित हुए। श्री गौढ़ चकबन्दी की कार्य प्रणाली एंव उससे जुडी किसानों की समस्याओं एंव उसके निस्तारण को जानने समझने की जिज्ञासा से स्वंय उपस्थित हुए थे। श्री गौढ द्वारा विद्यालय प्रांगण में दो पौधे भी रोपे गये। चकबन्दी प्राधिकारियों एंव स्कूल स्टॉफ तथा ग्राम वासियों द्वारा श्री गौढ़ की गरिमामयी उपस्थिति पर स्वागत एंव आभार व्यक्त किया गया। https://www.facebook.com/groups/436020533811142/posts/1721655631914286/?_rdr
Tehsil Sadar Instructions: ग्राम गोहरा आलमगीरपुर में जन चौपाल लगाकर चकबंदी की सुनी समस्या ?
- ग्राम वासियों ने एक सहमत स्वर से कहा कि अब गन्ना तथा धान की फत्तल कट रही है। हम अपनी नयी चकों के ऊपर एक सप्ताह मे मेडबन्दी कर लेंगे। पैमाइश के समय निशानदेही चकबन्दी स्टॉफ द्वारा की जा चुकी है। यह कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कर लेगें। ग्राम में कोई विशेष शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी। कुल 08 शिकायतें मिली, जो पैमाइश व मुकदमों के निस्तारण से सम्बन्धित है। प्राप्त शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह में कर दिया जायेगा।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
Construction Of Government Housing: कार्य हेतु माननीय विधायक सदर और जिलाधिकारी ने किया भूमि पूजन ?