Thana Kotwali police : कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 03 अंतरराष्ट्रीय शातिर चोरों को चोरी के मोबाइल व चोरी करने के उपकरणों के साथ किया गया गिरफ्तार ?

Thana Kotwali police : कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 03 अंतरराष्ट्रीय शातिर चोरों को चोरी के मोबाइल व चोरी करने के उपकरणों के साथ किया गया गिरफ्तार ?

Thana Kotwali police : कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 03 अंतरराष्ट्रीय शातिर चोरों को चोरी के मोबाइल व चोरी करने के उपकरणों के साथ किया गया गिरफ्तार ?
Thana Kotwali police : कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 03 अंतरराष्ट्रीय शातिर चोरों को चोरी के मोबाइल व चोरी करने के उपकरणों के साथ किया गया गिरफ्तार ?
  • पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा प्र0नि0 कोतवाली के कुशल नेतृत्व में दिनांक 19.03.2025 को थाना कोतवाली जौनपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर रसूलाबाद भण्डारी रोड से चोरी के 15 मोबाइल व चोरी के उपकरण के साथ तीन अंतरराष्ट्रीय चोरों को गिरफ्तार किया गया, जिनका नाम क्रमशः 1-अंजय कुशवाहा उर्फ रंजय पुत्र कपिलदेव महतो नि0 विशुनपुर कस्बा टोला थाना झरोखर जिला पूर्वी चम्पारण ( मोतिहारी) बिहार, 2- अनीश कुशवाहा पुत्र कामेश्वर महतो नि0 महुआई थाना घोडासहन जिला पूर्वी चम्पारण बिहार, व 3- मो0 अमानुल्लाह पुत्र मो0 हुसैन उर्फ मसेन दिवान नि0 दर्जी मोहल्ला वार्ड नं0- 11 घोडासहन थाना घोडासहन जिला पूर्वी चम्पारण, बिहार, होना पाया गया।
  • इन अपराधियों द्वारा दिनांक 11/12.03.25 की रात्रि में ओलन्दगंज स्थित रवि कम्मयूनिकेशन मोबाइल शॉप से शटर को काटकर मोबाइल चोरी किया अभियुक्तों की शिनाख्त सीसीटीवी मे कैद होने के फलस्वरूप पुलिस की दो टीमे बनायी गयी क्रमशः पूर्वी चम्पारण, बिहार तथा थाना स्थानीय स्तर पर लगायी गयी थी श्रीमान एस0पी0 महोदय के कुशन निर्देशन के परिणाम स्वरूप अभियुक्तों को चोरी की गई मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसकी कीमत लगभग 600000/- ( छह लाख रूपये) है, अभियुक्तगण द्वारा नेपाल, हरियाणा, दिल्ली, उ0प्र0, बिहार में गैग बनाकर बडी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है ।अभियुक्त अंजय कुशवाहा नेपाल के जेल में चोरी के मामले में चार साल बन्द रहा है। इनके चोरी करने का तरीका तेज ब्लेड कटर से शटर को काटकर मोबाइल, घडी की दुकानों पर चोरी करने का कार्य किया जाता है । रवि कम्यूनिकेशन मोबाइल शॉप ओलन्दगंज में चोरी के संबंध में थाना स्थानीय पर पूर्व में मु0 अ0 सं0 64/2025 धारा 331(4)/305 बीएनएस पंजीकृत है । गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से चोरी की 15(पनद्रह मोबाईल) व चोरी के उपकरण 01 लोहे का कटर व 01 पेचकस , 01 पीठू बैग बरामद किये गये। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यावाही कर अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्या0 के समक्ष भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्त
1-अंजय कुशवाहा उर्फ रंजय पुत्र कपिलदेव महतो नि0 विशुनपुर कस्बा टोला थाना झरोखर जिला पूर्वी चम्पारण(मोतहारी) बिहार,
2- अनीश कुशवाहा पुत्र कामेश्वर महतो नि0 महुआई थाना घोडासहन जिला पूर्वी चम्पारण बिहार,
3- मो0 अमानुल्लाह पुत्र मो0 हुसैन उर्फ मसेन दिवान नि0 दर्जी मोहल्ला वार्ड नं0- 11 घोडासहन थाना घोडासहन जिला पूर्वी चम्पारण, बिहार,

*बरामदगी*
1.अभियुक्त-अंजय कुशवाहा उर्फ रंजय के पास से चोरी की 08 वीवो कम्पनी का एण्ड्रायड मोबाईल, व 01 लोहा कटर व 01 पेच कश 01 पीठू बैग काला ।
1-अभियुक्त अनीश कुशवाहा के पास से चोरी की 04 सैमसंग कम्पनी का एण्ड्रायड मोबाईल।
2-अभियुक्त मो0 अमानुल्लाह के पास से चोरी की 03 एक सैमसंग कम्पनी, 01 ओपो कम्पनी, व 01 मोटोरोला कम्पनी का एण्ड्रायड मोबाईल।
*अपराधिक इतिहास*
*अभियुक्त-अंजय कुशवाहा उर्फ रंजय-*
1.मु0 अ0 सं0 64/2025 धारा 331(4)/305/ 317(2) बीएनएस थाना कोतवाली जौनपुर
2.मु0 अ0 सं0 866/2023 धारा 380/457/ भादवि थाना शहर हिंसार ,जिला –हिंसार हरियाण
3.मु0 अ0 स0 249/2025 धारा 334(1)/303(2)/3(5) बीएनएस थाना सहरसा सदर जिला सहरसा बिहार
4 .मु0 अ0 स0 249/2025 धारा 334(1)/303(2)/3(5) बीएनएस थाना सहरसा सदर जिला सहरसा बिहार
अभियुक्त चोरी में काठमांडू, नेपाल के जिला कारागार में चार वर्ष की सजा काट चुका है ।
*अभियुक्त-अनीश कुशवाहा -*
1.मु0 अ0 सं0 64/2025 धारा 331(4)/305 / 317(2) बीएनएस थाना कोतवाली जौनपुर
2 मु0 अ0 स0 249/2025 धारा 334(1)/303(2)/3(5) बीएनएस थाना सहरसा सदर जिला सहरसा बिहार
3.मु0 अ0 स0 249/2025 धारा 334(1)/303(2)/3(5) बीएनएस थाना सहरसा सदर जिला सहरसा बिहार
*अभियुक्त- मो0 अमानुल्लाह -*
1.मु0 अ0 सं0 64/2025 धारा 331(4)/305 / 317(2) बीएनएस थाना कोतवाली जौनपुर
2.मु0 अ0 स0 249/2025 धारा 334(1)/303(2)/3(5) बीएनएस थाना सहरसा सदर जिला सहरसा बिहार
3.मु0 अ0 स0 249/2025 धारा 334(1)/303(2)/3(5) बीएनएस थाना सहरसा सदर जिला सहरसा बिहार
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –*
1.प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र थाना कोतवाली जौनपुर
2.उ0 नि0 सुनील यादव चौकी प्रभारी सरायपोख्ता थाना कोतवाली जौनपुर
3.उ0 नि0 रामप्रकाश यादव चौकी प्रभारी राजकालेज थाना कोतवाली जौनपुर
4.हे0का0 सत्यप्रकाश सिंह थाना कोतवाली जौनपुर
5.हे0 का0 अमित कुमार सिंह थाना कोतवाली जौनपुर
6.का0 विनय सिंह थाना कोतवाली जौनपुर।
7.का0 विजय प्रकाश थाना कोतवाली जौनपुर।
8.हे0 का0 अमित कुमार सिंह सर्विलांश सेल जौनपुर।

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।

follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

Check Also

Students will say jai hind : अटेंडेंस में यस सर या यस मैडम नहीं अब स्टूडेंट्स कहेंगे जय हिंद ?

Students will say jai hind : अटेंडेंस में यस सर या यस मैडम नहीं अब स्टूडेंट्स कहेंगे जय हिंद ?

Students will say jai hind : अटेंडेंस में यस सर या यस मैडम नहीं अब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *