अनदेखी खबर रिपोर्टर एहतेशाम खान
Thana Kotwali पुलिस द्वारा एटीएम तोड़ कर पैसा चोरी करने के प्रयास में 01अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

- पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के नेतृत्व में आज दिनांक-20.01.2025 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 21/25 धारा 331(4)/305/62/324(4) बीएनएस से सम्बन्धित चोर रोहन श्रीवास्तव पुत्र राजनारायण श्रीवास्तव निवासी मछरहट्टा ( माता नीम ) थाना कोतवाली जौनपुर को सिपाह तिराहे से आज दिनांक-20.01.2025 गिरफ्तार किया गया जिसके पास से ए0टी0एम0 खोलने का सामान एक पेचकस व एक हेक्ला ब्लेड भी बरामद किया गया। नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।
Thana Kotwali पुलिस द्वारा एटीएम तोड़ कर पैसा चोरी करने के प्रयास में 01अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

- गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–*
- 1.रोहन श्रीवास्तव पुत्र राजनारायण श्रीवास्तव निवासी मछरहट्टा ( माता नीम ) थाना कोतवाली जौनपुर।
Thana Kotwali पुलिस द्वारा एटीएम तोड़ कर पैसा चोरी करने के प्रयास में 01अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

- *अपराधिक इतिहास-*
- 1.मु0अ0स0 21/25 धारा 331(4)/305/62/324(4) बीएनएस थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
- *बरामदगी-*
- 1.एक पेचकस , एक हेक्सा ब्लेड
- *गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
- 1.प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र थाना कोतवाली जौनपुर।
- 2.उ0नि रामप्रकाश यादव चौकी प्रभारी राजकालेज थाना कोतवाली जौनपुर।
- 3.का0 विजय प्रकाश थाना कोतवाली जौनपुर।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home