The ceremony was celebrated : वाराणसी के विधानसभा शिवपुर में प्रजापति समाज द्वारा भव्य होली मिलन समारोह मनाया गया ?

The ceremony was celebrated : वाराणसी के विधानसभा शिवपुर में प्रजापति समाज द्वारा भव्य होली मिलन समारोह मनाया गया ?

  • भाजपा नेता सुनील कुमार प्रजापति के तत्वाधान में वाराणसी के विधानसभा शिवपुर में 23 .3.2025 को प्रजापति समाज द्वारा भव्य होली मिलन समारोह मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी- राहुल गुप्ता रोहित विश्वकर्मा राजन सिंह प्रदीप प्रजापति शिवशंकर प्रजापति संतोष प्रजापति डॉ महेंद्र प्रजापति रूद्रेश प्रजापति अनिल प्रजापति अर्जुन प्रजापति आशीष प्रजापति अनूप प्रजापति आकाश प्रजापति ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए आप सभी का सादर आभार कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए

  • आप सभी के आगे नतमस्तक हूं कल सुनील प्रजापति के द्वारा आयोजित दक्ष प्रजापति होली मिलन समारोह मे आप सभी ने जो उत्साह और उमंग के साथ बड़ी संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को भव्य बनाया उसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं मैं विशेष रूप से आभारी रहूंगा उन सभी भाइयों का जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मेरा संपूर्ण सहयोग किया जिसमें मुख्य रूप से सम्मिलित रहे कार्यक्रम में आए हमारे गार्जियन स्वरूप आदरणीय अतिथियों का जो प्यार व मार्गदर्शन मिला वह मेरे लिए अतुलनीय है कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि माननीय आर. पी. कुशवाहा जी राकेश शर्मा जी काशी क्षेत्र मंत्री,अभिषेक सिंह चंचल जी ब्लॉक प्रमुख चिरईगांव, राम बहादुर सिंह जी जितेंद्र सिंह जीतू जी, तेज बहादुर गुप्ता जी,विनय मौर्य जी, लक्ष्मी शंकर राजभर जी, संतोष फौजी जी, विनोद राजभर जी सहित सभी अतिथियों का मैं प्रजापति समाज की तरफ से हृदय से आभार करता हूं l प्रजापति समाज को मैं विश्वास दिलाता हूं आप भरोसा रखिए अगर आप सभी हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहे तो निश्चित ही हम सब सर्व समाज के साथ मिलकर समाज की दशा और दिशा दोनों  बदल देंगे

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।

follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

Check Also

Assurance of resolution was given : कानपुर में शिक्षणेत्तर संघ ने मांगों का ज्ञापन सौंपा, शीघ्र निस्तारण का आश्वासन मिला ?

Assurance of resolution was given : कानपुर में शिक्षणेत्तर संघ ने मांगों का ज्ञापन सौंपा, शीघ्र निस्तारण का आश्वासन मिला ?

Assurance of resolution was given : कानपुर में शिक्षणेत्तर संघ ने मांगों का ज्ञापन सौंपा, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *