The policemen were shocked to see this: पत्नी ने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाई ऐसी चीज

रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।।

The policemen were shocked to see this: पत्नी ने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाई ऐसी चीज

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला जेल में बंद अपने पति से मिलने पहुंची. लेकिन पुलिस ने कैदी की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि महिला अपने कैदी पति के लिए प्राइवेट पार्ट में चरस छिपाकर लाई थी. जो जांच-पड़ताल के दौरान पकड़ा गई. पुलिस ने महिला को भी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और जेल भेज दिया.

The policemen were shocked to see this: पत्नी ने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाई ऐसी चीज
The policemen were shocked to see this: पत्नी ने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाई ऐसी चीज

The policemen were shocked to see this: पत्नी ने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाई ऐसी चीज

दरअसल, अमरोहा जिले के हसनपुर का रहने वाला गुलशेर आपराधिक मामले में बिजनौर जेल में बंद है. गुलशेर नशे का आदी है और चरस का नशा करता है. लत ऐसी कि जेल में भी बिना नशे के नहीं रह पाता. इसी नशे की चाह को पूरा करने के लिए उसने अपनी पत्नी अलमिना को भी जेल भिजवा दिया. अलमिना जब भी उससे मिलने जेल आती थी तो वह चरस लाने की मांग करता था.

The policemen were shocked to see this: पत्नी ने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाई ऐसी चीज
The policemen were shocked to see this: पत्नी ने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाई ऐसी चीज

The policemen were shocked to see this: पत्नी ने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाई ऐसी चीज

गुलरेश ने पत्नी अलमिना से चरस की डिमांड की थी. ऐसे में जब पत्नी उससे मिलने जेल गई तो अपने प्राइवेट पार्ट में 8 ग्राम चरस छिपाकर ले जा रही थी. इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों को शक हुआ उसे रोक लिया और तलाशी ली, तभी उसके प्राइवेट पार्ट से 8 ग्राम चरस बरामद हुआ, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया. बाद में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.

The policemen were shocked to see this: पत्नी ने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाई ऐसी चीज
The policemen were shocked to see this: पत्नी ने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाई ऐसी चीज

जेल में बंद पति के लिए पत्नी ने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाई ऐसी चीज, देखकर पुलिसकर्मियों के उड़े होश

 

  • बीवी हो तो ऐसी! हर हाल में शौहर का साथ देगी। चाहे वो जेल में हो या फिर जेल से बाहर। ऐसी ही एक बीवी की दिलचस्प कहानी सामने आई है। हुआ यूं कि एक महिला का पति जेल में बंद था। पति को नशे की हुड़क हुई। उसने ये बात अपनी बीवी को बताई। फिर क्या था, महिला ने कानून को ठेंगे पर रखा और नशा लेकर जेल पहुंच गई। मुलाकात का वक्त आया तो वो उससे मिलने के लिये मुलाकातियों की कतार में लग गई। पर कमाल देखिए, उसे किसी भी जेलकर्मी ने पकड़ा नहीं, क्योंकि इस महिला ने एक ‘खास जगह’ पर नशे की पुड़िया छुपाई थी। मगर जैसे ही ये नशे की पुड़िया इस महिला ने निकाली, जेल का प्रशासन अलर्ट हो गया। और इसके बाद जो हुआ, उसका अंदाजा शायद महिला को भी नहीं रहा होगा।

The policemen were shocked to see this: पत्नी ने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाई ऐसी चीज

 कैदी की अजीबोगरीब डिमांड

  • ये घटना हुई बिजनौर में। कैदी गुलशेर अमरोहा के हसनपुर का रहने वाला है। जो बिजनौर जेल में बंद है। गुलशेर चरस के नशे का आदी बताया जाता है। उसकी बीवी अलमीना उससे जेल में मिलने के लिए आती रहती थी। इसी नाते उसने अलमिना से कहा कि वो किसी तरह उसके लिए जेल में ही नशे का इंतजाम करे। पत्नी अलमिना ने पति के कहे मुताबिक उसके लिए चरस का इंतजाम कर लिया। वैसे चरस के इंतजाम की कहानी भी खासी दिलचस्प है। दरअसल, आरोपी गुलशेर ने ही महिला को एक नंबर दिया था और ये कहा था कि ये शख्स उसके लिये चरस अरेंज कर देगा। अलमीना ने उस व्यक्ति को फोन किया और उसने महिला को तय जगह पर चरस पहुंचा दी। अलमीना ने चरस को एक पुड़िया में रखा और जेल में अपने पतिदेव से मिलने पहुंच गई। दरअसल, अलमीना ने अपने प्राइवेट पार्ट में आठ ग्राम चरस छिपाई थी। ऐसा उसने इसलिए किया, क्योंकि अगर वो चरस कहीं और छिपाती तो पकड़ी जा सकती थी।

The policemen were shocked to see this: पत्नी ने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाई ऐसी चीज

 

महिला को किया गिरफ्तार

  • मुलाकात कक्ष में उसकी अपनी पति से मुलाकात हुई। इस दौरान मुलाकात कक्ष में तैनात महिला सुरक्षा कर्मियों को अलमीना के हावभाव देखकर शक हो गया। उन्होंने उसकी तलाशी ली, लेकिन शुरुआत में उन्हें कुछ नहीं मिला। फिर महिला सुरक्षा कर्मियों ने दोबारा अलमीना की गहनता से तलाशी ली। उसके प्राइवेट पार्ट तक को चेक किया गया, और तभी उन्हें वो छिपी हुई नशे की पुड़िया मिल गई। उसे खोलकर देखा गया तो उसमें से छिपा कर लाई गई 8 ग्राम चरस बरामद हो गई। अलमीना ये देखकर घबरा गई। मगर सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया। अलमीना ने पूछताछ के दौरान बताया कि पहले उसने अपने पति को ऐसा करने से मना किया था, लेकिन वो उस पर दबाव डाल रहा था। थक हार कर उसने ये जोखिम उठाने का फैसला कर लिया। अब स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। तो अगर ये कहा जाए कि पति की नशे की लत ने पत्नी को भी जेल भिजवा दिया, तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बीच ये घटना पूरे बिजनौर में चर्चा का विषय बनी हुई है।

भाईचारा एकता मंच का द्वितीय तीज महोत्सव संपन्न विभिन्न प्रतियोगिताओं में महिलाएं हुई

Check Also

health committee meeting : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ?

health committee meeting : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ?

health committee meeting : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ? …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *