The situation in Bangladesh is out of control: नेता के होटल में जिंदा जला 24 लोग

The situation in Bangladesh is out of control: नेता के होटल में जिंदा जला 24 लोग

बांग्लादेश में हालत बेकाबू, अवामी लीग नेता के होटल में जिंदा जला दिए गए 24 लोग बांग्लादेश (Bangladesh) में एक इंडोनेशियाई नागरिक सहित कम से कम 24 लोगों को भीड़ ने अवामी लीग पार्टी के एक नेता के स्वामित्व वाले एक होटल में जिंदा जला दिया। यह घटना उस समय हुई जब पार्टी की नेता शेख हसीना प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद देश छोड़कर चली गईं हैं।स्थानीय पत्रकारों और अस्पताल सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सोमवार देर रात भीड़ ने जोशोर जिले में जिला अवामी लीग के महासचिव शाहीन चक्कलदर के स्वामित्व वाले जाबिर इंटरनेशनल होटल में आग लगा दी, जिसमें 24 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस घटना में मरने वाले ज्यादातर होटल में ठहरे लोग थे।

The situation in Bangladesh is out of control: नेता के होटल में जिंदा जला 24 लोग
The situation in Bangladesh is out of control: नेता के होटल में जिंदा जला 24 लोग

The situation in Bangladesh is out of control: नेता के होटल में जिंदा जला 24 लोग

ढाका के एक स्थानीय पत्रकार ने ‘पीटीआई भाषा’ को फोन पर बताया, “मृतकों में एक इंडोनेशियाई नागरिक भी शामिल है।” उन्होंने कहा कि जोशोर जनरल अस्पताल के चिकित्सकों ने पुष्टि की है कि उन्होंने 24 शव की गिनती की है, जबकि जीवित बचे होटल कर्मचारियों को डर है कि मलबे में और भी शव हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अवामी लीग सरकार का विरोध करने वाली उग्र भीड़ ने होटल के भूतल पर आग लगा दी और यह शीघ्र ही ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। पूरे बांग्लादेश से लगभग एक जैसी खबरें आईं हैं और वहां गुस्साई भीड़ ने अवामी लीग के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के आवासों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में एकसाथ तोड़फोड़ की। सोमवार को प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देकर देश छोड़कर चले जाने के बाद बांग्लादेश में अराजकता फैल गई है।

बांग्लादेश में भड़की हिंसा तख्ता पलट के बाद भी शांत होने के नाम नहीं ले रही हैं. पूरे देश में कत्लेआम, आगजनी, लूटपाट का खेल खेला जा रहा है. ताजा घटनाक्रम के अनुसार, उपद्रवियों की भीड़ ने एक होटल में आग लगा दी, जिससे 24 लोग जिंदा जल गए. जिंदा जले लोगों में कई विदेशी भी शामिल हैं. यह होटल शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग के एक नेता का बताया जा रहा है.

स्थानीय पत्रकारों और अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि बांग्लादेश में शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़कर भाग जाने के बाद अवामी लीग पार्टी के एक नेता के एक होटल में भीड़ ने कम से कम 24 लोगों को जिंदा जला दिया. मृतकों में एक इंडोनेशियाई नागरिक भी शामिल है.

सोमवार देर रात भीड़ ने जोशोर जिले में जिला अवामी लीग के महासचिव शाहीन चकलादार के होटल जाबिर इंटरनेशनल होटल को आग लगा दी. होटल में मौजूद लोग इस आग में जिंदा जल गए. जोशोर जनरल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने पुष्टि की कि उन्होंने 24 शवों की गिनती की है. बताया जा रहा है कि होटल के अंदर और भी शव हो सकते हैं.

The situation in Bangladesh is out of control: नेता के होटल में जिंदा जला 24 लोग
The situation in Bangladesh is out of control: नेता के होटल में जिंदा जला 24 लोग

मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि अवामी लीग (एएल) शासन का विरोध करने वाली भीड़ ने होटल के भूतल में आग लगा दी. आग कुछ ही देर में तेजी से ऊपरी मंजिलों तक फैल गई. होटल के अलावा भीड़ लगातार आवामी लीग के नेताओं के ठिकानों पर हमला कर रही है. उनके मकानों, प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की जा रही है. भीड़ ने शेख हसीना के सरकारी आवास पर भी हमला बोल कर वहां जमकर लूटपाट और तोड़फोड़ की.

हसीना के इस्तीफा के बाद बिगड़े हालात
बांग्लादेश में सोमवार को उस समय अराजकता फैल गई, जब शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से अचानक इस्तीफा दे दिया और सैन्य विमान से देश छोड़कर चली गईं. हसीना के देश छोड़कर जाने की खबर फैलते ही सैकड़ों लोगों ने उनके आवास में घुसकर तोड़फोड़ और लूटपाट की. प्रदर्शनकारियों ने ढाका में स्थित हसीना के आवास ‘सुधा सदन’ और अन्य प्रतिष्ठानों पर हमला कर तोड़फोड़ और आगजनी की. भीड़ ने शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के मंत्रियों, पार्टी सांसदों और नेताओं के ढाका और ढाका के बाहर स्थित आवासों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी निशाना बनाया.

‘प्रथम आलो’ न्यूजपेपर ने बताया कि सोमवार को ढाका सहित देश के विभिन्न हिस्सों में हुई झड़पों में कम से कम 109 लोग मारे गए. न्यूज पेपर ने कहा कि 16 जुलाई से सोमवार तक 21 दिन में हिंसा में जान गंवाने वालों की कुल संख्या 440 हो गई है.

 

मुस्लिम इण्टर कालेज फतेहपुर की प्रधान लिपिक पद पदोन्नति

Check Also

United Nations : संस्था के राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरे जोश के साथ पहुंची हापुड़ की टीम मिला सम्मान ?

  अनदेखी खबर . गणेशी पंवार संवाददाता हापुड़ United Nations : संस्था के राष्ट्रीय अधिवेशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *