Theft in Kanwar Yatra : भगवा चोला पहन कांवड़ यात्रा में चोरी, पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़

1. भगवा पहन कर कांवड़ यात्रा में शामिल थे चोर, किया वारदातों को अंजाम
हरिद्वार की पावन कांवड़ यात्रा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस ने भगवा वस्त्र, महाकाल टी-शर्ट और कंठी माला पहने ऐसे लोगों को पकड़ा, जो श्रद्धालुओं के बीच शामिल होकर चोरी और छिनैती की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने बताया कि सुहैल उर्फ चौकस उर्फ शेरखान, आसिफ, अफसार, शाहिद और आबिद नामक युवक कांवड़िए बनकर हर की पैड़ी पर घात लगाए बैठे थे।
2. 60 मोबाइल और 12 बटुए बरामद, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
उत्तराखंड पुलिस ने एक पत्रकार वार्ता में बताया कि इन युवकों के पास से 60 से अधिक मोबाइल फोन और 12 बटुए बरामद हुए हैं। साथ ही उनके पास महाकाल टी-शर्ट और भगवा चोले भी मिले, जिनका इस्तेमाल ये पहचान छिपाने के लिए कर रहे थे। गिरोह काफी संगठित है और कांवड़ यात्रा के दौरान भोले-भाले श्रद्धालुओं को निशाना बना रहा था।
3. पुलिस सतर्क, पर विपक्ष को सरकार की निष्ठा से दिक्कत
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस मिलकर कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित संपन्न कराने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। यात्रा मार्गों पर विशेष सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार की कांवड़ियों के प्रति निष्ठा पर सवाल खड़े किए हैं। लेकिन सवाल ये है — जहां श्रद्धालु भी सुरक्षित नहीं, वहां असली खतरा किससे है?
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)