Toll will be expensive : यूपी में पहली से टोल महंगा होगा ?

यूपी में पहली से टोल महंगा होगा
- लखनऊ, वाराणसी, पूर्वांचल के अन्य जिलों समेत यूपी के टोल प्लाजा की दरें पहली अप्रैल से महंगी हो जाएंगी। एनएचएआई ने 2025-26 के लिए टोल की नई दरों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। टोल की बढ़ी दरें 31 मार्च की रात 12 बजे से लागू होंगी।
इसका असर वाराणसी, गाजीपुर, मिर्जापुर, लखनऊ, नवाबगंज, बाराबंकी, सुलतानपुर, अयोध्या, रायबरेली रूट से गुजरने वाले वाहनों पर पड़ेगा। इन प्लाजा से रोज औसतन 10 लाख छोटे बड़े वाहन गुजरते हैं। टोल दरें पांच से दस रुपये तक बढ़ाई गई हैं। मासिक पास की दरें बढ़ी हैं। एनएचएआई के परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया ने बताया कि हर साल टोल के दरों में बदलाव किया जाता है। 31 मार्च की रात 12 बजे से लखनऊ परिक्षेत्र के उन्नाव के नवाबगंज, बाराबंकी के अहमदपुर, बारा, शाहबपुर, अयोध्या के रौनाही, लखनऊ के दखिना, बहराइच के आनी, गुलालपुरवा, दुलारपुर, बलरामपुर के बड़ागांव, सुल्तानपुर के असरोगा टोल पर नई दरों से भुगतान करना होगा।
पांच से दस रुपये तक बढ़ाई गई हैं दरें
- टोल दरें पांच से दस रुपये तक बढ़ाई गई हैं, जबकि मासिक पास की दरों में भी बढ़ोत्तरी हुई है। एनएचएआई मुताबिक, हर साल टोल के रेट में बदलाव होता है। 31 मार्च की रात 12 बजे से लखनऊ परिक्षेत्र के उन्नाव के नवाबगंज, बाराबंकी के अहमदपुर, बारा, शाहबपुर, अयोध्या के रौनाही, लखनऊ के दखिना, बहराइच के आनी, गुलालपुरवा, दुलारपुर, बलरामपुर के बड़ागांव, सुल्तानपुर के असरोगा, हरदोई के बल्लीपुर टोल पर नए रेट से टोल टैक्स देना पड़ेगा।
- बहराइच के आनी टोल प्लाजा पर कारों की एकल यात्रा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पर 24 घंटे अंदर वापसी पर 65 रुपये लगेंगे। हल्के माल वाहनों को 75 रुपये एक ओर से देने होंगे। 24 घंटे में आने-जाने पर 110 रुपये टोल लगेगा। बस और ट्रकों को एकल यात्रा पर 155 और वापसी पर 235 रुपये देने होंगे।
- बहराइच के ही गुलालपुरवा प्लाजा पर कारों को एकल यात्रा के लिए 55 और वापसी के लिए 80 रुपये देने होंगे। हल्के माल वाहनों पर क्रमश: 85 व 130, बस-ट्रक के लिए 180 व 370 रुपये देने पड़ेंगे।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home