रिपोर्ट :- राजकुमार श्रीवास्तव जिला प्रभारी।।
Torture And Persecution: अत्याचार और महिला उत्पीड़न मामले में संगठन हर तरह न्याय दिलाने में मजबूत ?
- आज दिनांक 01/09/2024 दिन रविवार स्थान सर्किट हाउस चिल्ला रोड पर तहसील अध्यक्ष देवकीनंदन सोनी के आवास पर मानवाधिकार फोरम के नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत और गोष्ठी का आयोजन जिलाध्यक्ष अश्वनी ओझा की अध्यक्षता में और गोष्ठी का कुशल संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष रामपाल प्रजापति ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा राष्ट्रीय अध्यक्ष एड महेश कुमार श्रीवास्तव जी विशिष्ठ अतिथि मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर के प्रजापति रहे । कार्यक्रम में नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह चंदेल जी और मंडल प्रभारी महिला नेंसी श्रीवास्तव को मनोनीत कर भव्य स्वागत फूल मालाओं से किया गया ।
Torture And Persecution: अत्याचार और महिला उत्पीड़न मामले में संगठन हर तरह न्याय दिलाने में मजबूत ?
- मानवाधिकार फोरम की गोष्ठी में मा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मानवाधिकार फोरम का उद्देश्य समाज में गरीब मजलूमों पीड़ित उपेक्षित लोगो को सामाजिक न्याय एवं उनके साथ हो रहे अत्याचार और महिला उत्पीड़न मामले में संगठन हर तरह से उन्हें न्याय दिलाने के लिए तत्पर है आप सभी लोग संगठन को ग्रामीण स्तर से लेकर जिले भर में मजबूत करना होगा हम सब मिलकर मानवाधिकार संरक्षण के अंतर्गत आने नियमों का पालन करते हुए काम करना हे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर के प्रजापति जी कहा की हम सब संगठन में रहकर एक परिवार की तरह है हुए समाज के लोगो न्याय दिलाने और मानव कल्याण के लिए सदेव ईमानदारी से काम करना है । कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष रामपाल प्रजापति को राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा नियुक्ति कार्ड जारी कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में बुंदेलखंड प्रभारी नीलम गुप्ता जी ने महिलाओ को संगठन से ज्यादा जोड़ने और महोबा हमीरपुर जिला के कार्यक्रम का प्रस्ताव किया महिला जिला अध्यक्ष ममता नामदेव नेंशी श्रीवास्तव माधुरी कुशवाहा रमेश कुमार ऋषि ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष बबेरू नंदकिशोर गुप्ता रजोला भाई , विनोद श्रीवास्तव ,केशव बाबू निगम सत्येंद्र शुक्ला लक्ष्मी गुप्ता अभिलाषा सोनी , अंजली श्रीवास्तव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। https://andekhikhabar.com/respect-for-journalists/
Torture And Persecution: अत्याचार और महिला उत्पीड़न मामले में संगठन हर तरह न्याय दिलाने में मजबूत ?
- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ जनपद लखनऊ में जिला प्रभारी/प्रदेश सलाहकार परम् आदरणीय श्री सतनाम सिंह जी के निर्देशानुसार दिनांक 31/08/2024 को दोपहर 2:30 बजे से यशोदा रस्तोगी गर्ल्स इंटर कॉलेज मैं संगठन की बैठक का आयोजन किया गया व विद्यालय में कार्यरत श्रीमती मीरा जी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह मे प्रतिभाग कर श्रीमती मीरा जी को संघठन की ओर से बधाई दी! बैठक में प्रतिभाग, श्री राजेश कुमार, प्रयागराज, श्री मुकेश कुमार सैनी, जिलाध्यक्ष, श्री दीपक शाहू जिला उपाध्यक्ष, श्री मनोज शुक्ला, जिला सचिव संगठन, श्री जोगेंद्र सिंह जिला मंत्री, श्री पंकज कुमार त्रिवेदी, जिला कोषाध्यक्ष, श्री सौरभ दुबे, प्रचार मंत्री, श्रीमती मोहीनी सक्सेना जिला प्रभारी महिला मोर्चा, श्री संजय दुबे जिला संघठन मंत्री, तथा विद्यालय के राज कुमार यादव, चन्द्र प्रकाश, राम दुलारे, आरती, उपस्थित रहे!
अपशब्द कहने व धार्मिक ग्रन्थों का अपमान करने के मामले को लेकर मुस्लिम समाज द्वारा एक बैठक