अनदेखी खबर . गणेशी पंवार संवाददाता हापुड़
United Nations : संस्था के राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरे जोश के साथ पहुंची हापुड़ की टीम मिला सम्मान ?
- * क्लाइड ग्रांड होटल , साइट-4,साहिबाबाद, गाजियाबाद आज यहाँ भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय सैनिक संस्था के 17 वें राष्ट्रीय अधिवेशन का ऑन लाइन उदघाटन किया उन्होंने कहा आज के दिन को यूनाइटेड नेशन्स और भारत ने मेडिटेशन दिवस घोषित किया है उन्होंने संस्था के अध्यक्ष कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी और सभी सदस्यों को आज ही के दिन अधिवेशन आयोजित करने के लिए बधाई दी रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह ने विडियो कांफ्रेश के जरिए कहा की सैनिक और पूर्व सैनिक तो अभिनंदन के पात्र हैं ही,उनके परिवारों का भी अभिनंदन किया जाना चाहिए क्योंकि वो चिंता और अनिश्चितता में जीवन व्यतीत करते हैं उन्होंने कहा प्रत्येक सैनिक और पूर्व सैनिक,कर्तव्य निष्ठा,अनुशासन और ईमानदारी का प्रतिबिंब है उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा विशाखापटनम का सिपाही जम्मू कश्मीर मे आकर अपना सर्वोच्च बलिदान देता है ,
United Nations : संस्था के राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरे जोश के साथ पहुंची हापुड़ की टीम मिला सम्मान ?
- इसलिए शहीदो का सम्मान राष्ट्रीय एकीकरण के लिए आवश्यक है क्योंकि शहीद किसी एक गांव या शहर का नहीं होता बल्कि पूरे देश का होता है बतौर मुख्य अतिथि जनरल गुरमीत सिंह ने राष्ट्रीय सैनिक संस्था की कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया विश्व शांति केंद्र के संस्थापक आचार्य लोकेश मुनि ने कहा की सहनशीलता व्यक्तिगत चरित्र का हिस्सा है परंतु जब देश की सुरक्षा का सवाल हो तो सहनशीलता शून्य होनी चाहिए |उन्होंने कहा की देश की वर्तमान स्थिति ऐसी है की राष्ट्रीय एकीकरण के प्रयास विधुत की गति से किए जाने चाहिए व शहीद सिपाहियो के परिवारों का सम्मान इस दिशा मे एक महत्वपूर्ण कदम है बेंगकोक से आए पदमश्री डा पी चिरपत ने बताया की भारत की स्वतन्त्रता मे थाईलैंड और टीबीसीएल ( THAI BHARAT CULTURAL LODGE ) की मुख्य भूमिका रही है | दूसरे विश्व युद्ध के दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अपनी रणनीति यही से बनाई थी मेजर जनरल ओ पी सोनी , मेजर जनरल असवाल ने अपने अपने शब्दो मे बताया की देश की वर्तमान स्थिति मे देश की एकता बनाए रखने की चिल्लाती हुई आवश्यकता है इसलिए शहीदो के परिवारों का सम्मान,हर अवसर पर , हर जगह , बार बार और हर स्तर पर करने से स्वत: ही देश की एकता प्रारम्भ हो जाएगी
इस अवसर पर शहीदो के परिवारों को उपहार देकर सम्मानित किया गया , शहीदो की आरती गाई गई और राष्ट्रीय सैनिक संस्था के द्वारा किए गए कार्यो का उल्लेख किया गया
United Nations : संस्था के राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरे जोश के साथ पहुंची हापुड़ की टीम मिला सम्मान ?
- 20 प्रदेशो के शीर्ष पदाधिकारियों ने 17वें राष्ट्रीय अधिवेशन मे भाग लिया जिनमे केरला के प्रदेश अध्यक्ष ब्रिगेडियर एन वी नायर , दादरा नगर हवेली के प्रदेश अध्यक्ष राम वीर ठाकुर , राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल पीयूष अग्रवाल , उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन के पी सिंह , बिहार के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन द्रीजेन्द्र पांडे , उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल एम के शर्मा , मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल एम के त्यागी , पोर्ट ब्लेयर के प्रदेश अध्यक्ष एस सुदर्शन राव , हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल के के एस माकेन , एन सी आर के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल मुकेश त्यागी , गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष ऐयर कमांडर सुरेन्द्र त्यागी , वेस्ट बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष गौरव सेनानी बीजोय कुमार नायक , मणिपुर से कर्नल जोय राज सिंह, छतीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष पंडित आर के तिवारी , वेस्टर्न यूपी के प्रदेश अध्यक्ष गौरव सेनानी मनवीर सिंह , राजस्थान की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमति मधु शर्मा ,
United Nations : संस्था के राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरे जोश के साथ पहुंची हापुड़ की टीम मिला सम्मान ?
- उत्तरप्रदेश की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्षा प्रोफेसर नीलम पवार , बिहार की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमति सुनंदा सिंह , तेलंगाना की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्षा डा निशिता दीक्षित , हरियाणा की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्षा चित्रलेखा , एन सी आर की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमति उषा राणा , दिल्ली की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमति उर्वशी वालिया , महाराष्ट्र की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमति लता श्री वडनेरे , वेस्टर्न यूपी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमति सुमन त्यागी, प्रदेश प्रवक्ता व हापुड़ के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी शामिल रहे राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर चक्र प्राप्त कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने बताया की राष्ट्रीय सैनिक संस्था एक 24 वर्ष पुराना पंजीकृत , अराजनैतिक ऐसा संगठन है जिसमे पूर्व सैनिक और देश भक्त नागरिक दोनों ही शामिल है आज राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह का धवल चरित्र और निष्कलंक संगठन कोई दूसरा नही है भावी रणनीति तय करते हुये कर्नल त्यागी ने कहा की अब हम पूरा समय युवाओ को प्रारम्भिक सैनिक प्रशिक्षण देने मे और शहीदो के परिवारों का सम्मान करने मे लगायेंगे | चीन और पाकिस्तान को तो हम भुगत लेंगे लेकिन आधा फ्रंट यानि देश मे रह के देश की प्रतिष्ठा के विरुद्ध बोलने वाले लोगों का सामूहिक और सार्वजनिक बहिष्कार करना हमारा नीति का हिस्सा होगा भविष्य मे हम इस तरह के ब्यान बर्दास्त नही करेंगे की – क्या पाकिस्तान ने चूड़ियाँ पहन रखी है ? , हिंदुस्तान सेना त्वांग मे पीटकर आ गई , फौज और आतंकियो मे गठ जोड़ है , अथवा चीन का राज हिंदुस्तान मे आए तो अच्छा है सरकार कुछ करे न करे , हम ऐसे लोगों का सामाजिक और सार्वजनिक बहिष्कार करेंगे
United Nations : संस्था के राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरे जोश के साथ पहुंची हापुड़ की टीम मिला सम्मान ?
- कार्यक्र्म का संचालन राष्ट्रीय सचिव गौरव सेनानी राजेन्द्र बगासी ने किया इस अवसर पर हापुड़ की टीम को उतकृष्ठ कार्य करने के लिए सम्मानित किया हापुड़ ईकाई से जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी,जिला सचिव मुकेश प्रजापति,जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी,जिला कोषाध्यक्ष राजकुमार शर्मा,जिला सूचना प्रसारण मंत्री श्याम वर्मा,पूर्व जिला सचिव विजय वर्मा,तहसील अध्यक्ष सतबीर प्रधान,तहसील उपाध्यक्ष ताराचंद जाटव, तहसील सचिव सुभाष फौजी,नगर अध्यक्ष ॠषिपाल प्रजापति,नगर उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा,नगर संगठन मंत्री राकेश प्रजापति,प्रशासनिक सदस्यों में सुभाष चंद्र शर्मा,मुनि पहलवान,मोनू खां मौजूद रहे
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home