Vision of the future : विकसित उत्तर प्रदेश @2047 अभियान में नागरिकों के सुझावों से बनेगा समृद्ध भविष्य का विज़न

‘समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @2047’ अभियान का हुआ शुभारंभ,
- ऑनलाइन पोर्टल पर सुझाव भेज सकेंगे नागरिक सरस्वती इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल कॉलेज हापुड़ में विजन डॉक्यूमेंट 2047 जनभागीदारी “विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश”का सपना हर प्रदेशवासी के सहयोग से होगा साकार: नोडल अधिकारी जिलाधिकारी ने किया आह्वान: अपने सुझाव भेजकर अभियान में सक्रिय भागीदारी करें नागरिक सभी वर्गों की भागीदारी से बनेगा UP का विज़न डॉक्यूमेंट, 12 सेक्टरों पर आधारित नागरिकों के सुझाव होंगे शामिल शासन से नामित पाँच सदस्यीय टीम सेवानिवृत प्रबुद्धजन द्वारा सरस्वती मेडिकल कॉलेज एवं जीएस मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरो, नर्सों व अन्य लोगों से किया संवाद जनपद के नोडल अधिकारी एवं शासन से नामित प्रबुद्धजनो ने जीएस मेडिकल कॉलेज में कार्यशाला के दौरान ही डॉक्टर से लिए सुझाव
हापुड़ आज 08 सितंबर 2025
- आज सरस्वती इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल कॉलेज एवं जीएस मेडिकल कॉलेज में “विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश” विजन डॉक्यूमेंट 2047 जन भागीदारी से निर्माण पर आयोजित कार्यशाला का आयोजन जनपद के नोडल अधिकारी श्री अजय चौहान शासन से नामित प्रबुद्धजनों की टीम द्वारा किया गया।
उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है। “समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @2047” अभियान के तहत अब हर नागरिक को अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। नागरिकों की सीधी भागीदारी से न केवल योजनाएं अधिक प्रभावी बनेंगी बल्कि विकास की यात्रा में सभी वर्गों का योगदान भी सुनिश्चित होगा।
जिलाधिकारी श्री अभिषेक पांडेय ने आह्वान किया है कि
- सभी नागरिक इस महत्वाकांक्षी अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें। यह पहल हापुड़ जिले की प्राथमिकताओं, आवश्यकताओं और संभावनाओं को प्रदेश की नीतियों में समुचित स्थान दिलाने का एक सशक्त माध्यम है।
- इस अभियान के अंतर्गत नागरिक अपने सुझाव सीधे ऑनलाइन पोर्टल https://samarthuttarpradesh.up.gov.in/ पर दर्ज कर सकते हैं। इसका विकल्प सूचना सेतु एप पर भी उपलब्ध है। पोर्टल को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि इसे मोबाइल और कंप्यूटर, दोनों माध्यमों से आसानी से एक्सेस किया जा सके। साथ ही QR कोड स्कैन कर भी फीडबैक साझा करने की सुविधा उपलब्ध है। सुझाव देने के लिए प्रतिभागियों को पोर्टल पर मोबाईल ओटीपी के माध्यम से लॉगिन कर विषय का चयन करना होगा और अपना विचार दर्ज कराना होगा।

Vision of the future : विकसित उत्तर प्रदेश @2047 अभियान में नागरिकों के सुझावों से बनेगा समृद्ध भविष्य का विज़न ?
यह अभियान किसी एक वर्ग तक सीमित नहीं है।
- विद्यार्थी, शिक्षक, किसान, व्यापारी, उद्यमी, श्रमिक संगठन, स्वयंसेवी संगठन, मीडिया और आम नागरिक सभी इसमें अपनी भागीदारी दर्ज करा सकते हैं। उद्देश्य यह है कि प्रत्येक परिवार से कम से कम एक फीडबैक अवश्य प्राप्त हो, ताकि राज्य का विजन व्यापक हो सके। सरकार चाहती है कि प्रदेश का कोई भी परिवार पीछे न रहे। QR कोड और पोर्टल के ज़रिए यह प्रक्रिया इतनी सरल बनाई गई है कि छात्र, किसान, गृहिणी या व्यापारी—हर कोई अपने विचार तुरंत दर्ज करा सकता है।
- हापुड़ जैसे कृषि प्रधान जिले में इस अभियान की विशेष अहमियत है। यहां किसानों, गन्ना उत्पादकों, मेडिकल कॉलेज के छात्र, प्रोफेसर और स्थानीय उद्यमियों के सुझाव प्रदेश की विकास रणनीति को नया आयाम देंगे। साथ ही युवाओं और विद्यार्थियों की आकांक्षाएं यह सुनिश्चित करेंगी कि 2047 का उत्तर प्रदेश आधुनिक तकनीक और नवाचार का नेतृत्व कर सके।
सरकार इस अभियान से प्राप्त विचारों को आधार बनाकर एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार करेगी।
- यह डॉक्यूमेंट तीन प्रमुख थीमों—अर्थ शक्ति, सृजन शक्ति और जीवन शक्ति—के इर्द-गिर्द केंद्रित होगा। साथ ही इसमें 12 प्रमुख सेक्टर शामिल होंगे—कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र, पशुधन संरक्षण, औद्योगिक विकास, आईटी एवं उभरती प्रौद्योगिकी, पर्यटन, नगर एवं ग्राम्य विकास, अवस्थापना, संतुलित विकास, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा सुरक्षा एवं सुशासन। इन सभी विषयों पर प्राप्त सुझावों के आधार पर राज्य के विकास की दीर्घकालिक रणनीति तय की जाएगी। यह विजन डॉक्यूमेंट न केवल वर्तमान नीतियों की दिशा तय करेगा बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए विकास की आधारशिला साबित होगा। यही दस्तावेज़ उत्तर प्रदेश को 2047 तक विकसित राज्यों की श्रेणी में ले जाने का रोडमैप बनेगा।
अभियान को मजबूती देने और इसे सार्थक बनाने के लिए प्रदेशभर में प्रबुद्धजनों का भ्रमण प्रस्तावित है।
- विभिन्न क्षेत्रों से सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी, वैज्ञानिक और विशेषज्ञ जनपदों में जाकर लक्षित समूहों के साथ संवाद करेंगे। हापुड़ जिले में सेवानिवृत्त विशेष महानिदेशक श्री विनोद कुमार शर्मा, सेवानिवृत्ति शिक्षाविद श्री विगनेष कुमार , सेवानिवृत प्रोफेसर कृषि विभाग डॉक्टर सहस्त्रपाल सिंह एवं जनपद के नोडल अधिकारी श्री अजय चौहान प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग द्वारा सरस्वती मेडिकल कॉलेज एवं जीएस मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यशाला के दौरान विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश शताब्दी संकल्प @2047 को लेकर डॉक्टरो, प्रोफेसर एवं अन्य उपस्थित लोगों से मांगे सुझाव। उन्होंने कहा कि समर्थ उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश को सफल करने के लिए हर प्रदेशवासी के सहयोग की अपेक्षा सरकार द्वारा की गई है।
उन्होंने कहा कि अभियान की अवधि 05 सितंबर से 05 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित की गई है। इस दौरान ग्राम पंचायत और विकास खंड स्तर पर गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नागरिक खुलकर अपने विचार रख सकेंगे। इन बैठकों का आयोजन ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा जिलाधिकारी के निर्देशन में किया जाएगा। ऑनलाइन पोर्टल https://samarthuttarpradesh.up.gov.in/ पर सुझाव भेजकर अभियान का हिस्सा बन सकते है।
यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस प्रेरणा का परिणाम है,
- जो उन्होंने मई 2025 में नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल बैठक में दी थी। बैठक में प्रधानमंत्री ने “विकसित राज्य से विकसित भारत” की थीम पर बल देते हुए सभी राज्यों से आग्रह किया था कि वे अपनी स्थानीय विशेषताओं के आधार पर विकास की रणनीति तैयार करें। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य बनाने का संकल्प दोहराते हुए इस अभियान का शुभारंभ किया है। इस मिशन में हर नागरिक की सक्रिय भागीदारी को आधार मानकर एक समृद्ध, समान और वैश्विक स्तर पर सम्मानित उत्तर प्रदेश बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
- इस रणनीति के निर्माण में केवल योजनाओं और नीतियों पर ही नहीं, बल्कि किसानों, युवाओं, महिलाओं, श्रमिकों, शिक्षाविदों, उद्यमियों, प्रबुद्ध वर्ग, मीडिया और आम नागरिकों की आकांक्षाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। सरकार का प्रयास है कि कोई भी वर्ग पीछे न छूटे और सभी की भागीदारी से प्रदेश 2047 तक विकसित राज्यों की श्रेणी में पहुंचे। नागरिकों से अपील है कि वे आगे बढ़कर अपने सुझाव अवश्य दें और “समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @2047” की इस ऐतिहासिक यात्रा के सहभागी बनें।
विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश @ 2047 आयोजित कार्यशाला के दौरान शासन से नामित प्रबुद्धजनों की टीम , जनपद के नोडल अधिकारी /प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग, जिला अध्यक्ष भाजपा श्री नरेश तोमर, माननीय विधायक धौलाना श्री धर्मेश तोमर, जिला अधिकारी श्री अभिषेक पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गौतम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी, प्रोफेसर, मेडिकल कॉलेज के छात्राओं, नर्सों व अन्य स्टाफ तथा अधिकारी उपस्थित रहे।
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता