रिपोर्टर अनिल गुप्ता जौनपुर
yatayat police vah:सम्भागीय परिवहन विभाग जौनपुर की संयुक्त टीम द्वारा यातायत नियमो का पालन न करने वालो के विरुद्ध प्रवर्तन की करवाई

- यातायात विभाग व परिवहन विभाग के संयुक्त टीम बनाकर दिनांकः03.07.2025 को जौनपुर में स्कूली बसो के विरुद्ध विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें मानक के अनुरुप बसों के खिड़की, जाली, आपातकालीन द्वार की स्थिति, वाहन का रख- रखाव, यातायात नियमों के पालन, वाहन के समस्त प्रपत्र जैसे-आर0सी0, फिटनेस, बिमा, ड्राइवर का डी0एल0 तथा सीट से अधिक बच्चे तो नही बैठाये गये है, की जाँच की गयी । जिसमें इनके विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए 182 वाहनों को चेक किया गया जिसमें 34 वाहन का चालान व 02 वाहन के विरुद्ध सीज की कार्यवाही की गयी ।

- हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home