14 injured : वाराणसी हाईवे पर भीषण हादसा, महाकुंभ श्रद्धालुओं की कार पिकअप से टकराई, 14 घायल ?

वाराणसी हाईवे पर भीषण हादसा, महाकुंभ श्रद्धालुओं की कार पिकअप से टकराई, 14 घायल
वाराणसी :- मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के लालपुर चट्टी के पास नेशनल हाईवे पर रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार अर्टिगा कार चलती पिकअप से पीछे से जा टकराई, जिससे कुल 14 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। कार सवार महाकुंभ से स्नान कर घर लौट रहे थे।
अर्टिगा कार में वाराणसी के सलारपुर निवासी निखिल कुमार (30), पूनम देवी (32), मुस्कान (14), खुशी (16), मीरा देवी (60), कृष्णा (9) और एक अन्य व्यक्ति सवार थे। ये सभी प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर वाराणसी लौट रहे थे। इसी दौरान लालपुर चट्टी के पास उनकी कार उसी दिशा में जा रही एक पिकअप से टकरा गई।

पिकअप में कुल 27 लोग सवार थे, जिनमें से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दुबीया नेवादा (गाजीपुर) निवासी राजकुमार राजभर (29), संतोष राजभर (38), जीतन राम (60), रविंद्र राजभर (35), देवेंद्र राजभर (40), समंती देवी (45), गिरजा देवी (52) और सुमन देवी (29) शामिल हैं।
हादसे में पिकअप में सवार महिलाएं और बच्चे बाल-बाल बच गए। सूचना मिलते ही मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि मिर्जामुराद हाईवे पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं से यह इलाका एक्सीडेंटल जोन बनता जा रहा है।
रिपोर्ट – अभिषेक मौर्य
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home