Assigned Responsibility: गांव कचैड़ा वर्षाबाद मैं भारतीय किसान यूनियन (अजगर) की बैठक ?

अनदेखी खबर . गणेशी पंवार संवाददाता हापुड़

Assigned Responsibility: गांव कचैड़ा वर्षाबाद मैं भारतीय किसान यूनियन (अजगर) की बैठक ?

  • आने वाली 27 अक्टूबर को की जाएगी महापंचायत प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा आज रविवार को गौतम बुध नगर के गांव कचैड़ा वर्षाबाद मैं भारतीय किसान यूनियन (अजगर) की बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता राम प्रधान जी ने की और मंच संचालन आकाश पत्रकार जी ने की इस बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा रहें भारतीय किसान यूनियन अजगर के संगठन का हुआ विस्तार, प्रदेश अध्यक्ष पं सचिन शर्मा ने राजेश नगर जी को प्रदेश संगठन मंत्री उत्तर प्रदेश की सौंपी जिम्मेदारी किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए संगठन कार्य कर रहा है। https://andekhikhabar.com/animal-day/

Assigned Responsibility: गांव कचैड़ा वर्षाबाद मैं भारतीय किसान यूनियन (अजगर) की बैठक ?

  • (प्रदेश अध्यक्ष) पं.सचिन शर्मा किसानों ने प्रदेश अध्यक्ष पं सचिन शर्मा के सामने अपनी समस्या को बताते हुए कहा गाजियाबाद प्राधिकरण द्वारा किसानों को बिल्डर के साथ मीटिंग कर पूर्व में हुए किसानों एवं बिल्डर के समझौते को लागू कराने का आश्वासन दिया था। जिसके उपरान्त किसानो ने वेव सिटी के मुख्य द्वार को आमजन के लिए खोल दिया था।लेकिन किसानों के साथ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण और वेव सिटी एवं जिला प्रशासन तीनों ही वादा खिलाफी कर रहे हैं।इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन अजगर सचिन शर्मा जी ने ने कहा किसानों पर हो रहे इस अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वेव सिटी के खिलाफ रणनीति बनाकर की जाएगी महापंचायत

Assigned Responsibility: गांव कचैड़ा वर्षाबाद मैं भारतीय किसान यूनियन (अजगर) की बैठक ?

  • से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा का किया गया जोरदार स्वागत इस मौके पर युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्नू अधाना जी राष्ट्रीय महासचिव शर्मा यादव जी रमेश चंद दीवान जी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राकेश कसाना जी प्रदेश सचिव नितिन पंडित जी गाजियाबाद युवा जिला अध्यक्ष राहुल यादव जी राष्ट्रीय सचिव युवा विपुल चौधरी जी युवा प्रदेश सचिव सौरभ चंदीला जी जिला अध्यक्ष मनोज गुर्जर धर्मपाल फौजी चीकू अधाना धमाजी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे
  • जिसमें गांव के बुजुर्ग लोग धर्मपाल मास्टर जी भुमेरा प्रधान जी चाहत राम सिंह जी अजय पाल नेताजी मास्टर मामचंद सुग्रीव नागर महेंद्र पहलवान जी अशोक नागर जी राज नागर जी आशु पंडित जी अशोक नागर जी विनीत नागर राहुल गुप्ता उदय पाल सिंह हरेंद्र प्रधान सोनू मावी तेज सिंह पंडित जी दीपक नागर सुभाष नेता जी नरेंद्र नागर चमन सिंह नागर मास्टर मुकेश शर्मा जगमाल सिंह कृष्णपाल मास्टर आदि गांव के लोग मुझे मौजूद रहे

ये भी पढ़ें:
https://www.atozcrimenews.co.in/
https://andekhikhabar.com/
https://www.youtube.com/@AtoZCRIMENEWS
https://www.youtube.com/channel/UCFMPk_mb-vyu3l4R_Foa6uQ
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://x.com/home

Barsathi Jaunpur: दुर्गा पूजा को लेकर उपजिलाधिकारी ने क्षेत्र में लगे पूजा पंडाल का किया निरीक्षण ?

 

Check Also

United Nations : संस्था के राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरे जोश के साथ पहुंची हापुड़ की टीम मिला सम्मान ?

  अनदेखी खबर . गणेशी पंवार संवाददाता हापुड़ United Nations : संस्था के राष्ट्रीय अधिवेशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *