अनदेखी खबर . राजकुमार श्रीवास्तव संवाददाता फतेहपुर
Animal Day : विश्व पशु दिवस के अवसर पर चेयरमैन व यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा पशुओं के प्रति अपना आभार व्यक्त ?
- “बेजुबान हैं पशु पक्षी बेचारे,लेकिन हैं परममित्र हमारे।चलो एक पहल चलायें, सारे जीवों को बचाएं।।”इसी भाव को हृदय में रखकर आज दिनाँक 4/10/24 दिन शुक्रवार को प्रातः 9 बजे इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में विश्व पशु दिवस के अवसर पर चेयरमैन व यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा पशुओं के प्रति अपना आभार व्यक्त करने हेतु पशुपूजन किया गया। डॉ अनुराग द्वारा कई स्थानों में जाकर गायों व उनके बछड़ों एवं भैंस को तिलक लगाकर,माल्यार्पण किया गया एवं उन्हें फल व गुड़ खिलाया गया https://andekhikhabar.com/navratri/
Animal Day : विश्व पशु दिवस के अवसर पर चेयरमैन व यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा पशुओं के प्रति अपना आभार व्यक्त ?
- साथ ही कुत्तों को बिस्कुट व स्टेशन में बंदरों को चना, बिस्कुट व केला खिलाया गया।डॉ अनुराग ने कहा कि पशुओं का हमारे जीवन मे बहुत महत्व है यदि पृथ्वी से पशु गायब होने लगे तो पारिस्थितिकी तंत्र का संतुलन बिगड़ जाएगा।लोगों को हमारे पारिस्थितिकी तंत्र व हमारे जीवन मे जानवरों के महत्व का एहसास कराने के लिए परिस्थितिकीविदों ने 1931 में विश्व पशु दिवस की शुरुआत की।जानवरों के अवैध शिकार,शिकार,वनों की कटाई,प्रदूषण सैकड़ों प्रजातियों के विलुप्त होने का कारण बने हैं।हम सभी को पशुक्रूरता को समाप्त करके जानवरों व हमारे जीवन मे उनके योगदान के प्रति अपना आभार प्रकट करना चाहिए।इस अवसर पर चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उपस्थित रहे।