Cot : मां नहाने गई, चारपाई पर सो रहे 3 महीने के मासूम को उठा ले गया बंदर पानी से भरे ड्रम में फेंका चली गई जान

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के मछरेहटा क्षेत्र के सूरजपुर गांव में गुरुवार की सुबह दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई. गांव में रहने वाले अनुज यादव का तीन महीने का बच्चा शिवांश सुबह घर के अंदर चारपाई पर सो रहा था. अचानक घर में कोहराम मच गया. बच्चे की मां सरिता स्नान कर रही थीं. जैसे ही वह वापस लौटीं, उन्होंने देखा कि चारपाई पर लेटा हुआ बच्चा गायब है. यह देखकर मां चीख पड़ीं. पूरे घर में चीख-पुकार मच गई.
शोर सुनकर परिजन और ग्रामीण दौड़ पड़े. सभी ने आसपास के कमरों और आंगन में बच्चे को खोजने की कोशिश की. घर के पीछे मकान का काम लगा हुआ था, यह मकान भी अनुज यादव का ही है. वहां छत पर पानी से भरे ड्रम में झांककर देखा गया तो परिजन सन्न रह गए. मासूम शिवांश ड्रम में उतराता हुआ मिला. तत्काल उसे बाहर निकाला गया और आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछरेहटा ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया.