SCIB’s new office was inaugurated and a meeting was held at the national level: SCIB के नए कार्यालय का हुआ उद्घाटन तथा राष्ट्रीय स्तर पर हुई बैठक

SCIB’s new office was inaugurated and a meeting was held at the national level: SCIB के नए कार्यालय का हुआ उद्घाटन तथा राष्ट्रीय स्तर पर हुई बैठक

वाराणसी —

नगर के लक्ष्मी वाटिका के कैम्पस में स्पेशल केस इनफॉरमेशन ब्यूरो (SCIB) के नए कार्यालय उद्घाटन के शुभ अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्री उदयवीर सिंह थाना अध्यक्ष शिवपुर वाराणसी जी रहे जिनका प्रतिनिधित्व करने के लिए श्री हरिकेश यादव उप निरीक्षक जी रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री लक्ष्मी शंकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में आयोजन हुआ कार्यक्रम की देखरेख तथा संस्था के संपादक श्री सचिन कुमार सर के दिशा निर्देश एवं कुशल मार्गदर्शन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के साथ-साथ वनारस, जौनपुर, उत्तराखंड, लखनऊ, फतेहपुर, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, तथा राजस्थान की पदाधिकारी उद्घाटन के शुभ अवसर पर मौजूद रहे तथा प्रदेश स्तरीय मीटिंग पर जिसमें राष्ट्रीय नेतृत्व की दिशा निर्देशन पर कार्यों की जिम्मेदारी तथा अपनी भूमिका निभाएंगे अपराध, आतंकवाद, भ्रष्टाचार मुक्त, एक नए सभ्य एवं अखंड भारत का निर्माण करेंगे।

इसका संकल्प लिया गया जिसमें मंचासिन अतिथि श्री डॉ कमलेश कनौजिया राष्ट्रीय संयोजक तथा श्री जैनेंद्र वर्मा जी राष्ट्रीय सचिव तथा उत्तराखंड मंडल प्रभारी श्री रामेंद्र शर्मा जी तथा उनके साथ में सहयोगी श्रीमती बलजीत कौर जी तथा मेरठ मंडल के इंचार्ज इमरान खान जी एवं उनके सहयोगी अरुण जी मौजूद रहे उक्त कार्यक्रम आयोजित करके उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये हुए प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने कार्यालय स्थापना में अपना उत्साहपूर्वक अविस्मरणीय योगदान दिया जो देखते ही बनता था। SCIB तथा इस अवसर पर श्री रोहित मिश्रा जी पार्षद शिवपुर तरना जी रहे तथा कार्यक्रम का संचालन निसार अहमद जिला अध्यक्ष जौनपुर ने किया कार्यक्रम में आए हुए समस्त पदाधिकारी गणों का कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री लक्ष्मी राजभर जी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने आए हुए अतिथियों को प्रति आभार व्यक्त किया

SCIB’s new office was inaugurated and a meeting was held at the national level: SCIB के नए कार्यालय का हुआ उद्घाटन तथा राष्ट्रीय स्तर पर हुई बैठक ट्रस्ट मण्डल के अधिकार/कर्तव्यः-

SCIB's new office was inaugurated and a meeting was held at the national level:
SCIB

1. ट्रस्ट के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु इस न्यास की भारत के सभी प्रदेशों, मण्डलों, जिलों, तहसीलों एवं ब्लाक स्तर पर इकाईयों का गठन करना/कराना तथा न्यास द्वारा गठित इकाईयों में आवश्यकतानुसार निम्न पदों पर पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों व सामान्य सदस्यों को इस न्यास के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए जोड़ना तथा न्यास के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए सामान्य सदस्यों से वार्षिक सदस्यता शुल्क न्यास के कोष में बतौर अनुदान जमा कराया जायेगा, सदस्यता शुल्क आवश्यकतानुसार बढ़ाया या घटाया भी जा सकता है।

2. ट्रस्ट/संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए इस न्यास द्वारा गठित इकाईयों में न्यासी द्वारा नियुक्त/मनोनीत किये गये पदाधिकारियों का विवरण निम्न प्रकार होगाः- आवश्यकतानुसार राष्ट्रीय, प्रदेश, मण्डल, जिला, तहसील व ब्लाक, वार्ड स्तर पर अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, उपसचिव, संगठन सचिव, प्रचार सचिव, प्रवक्ता, मीडिया प्रभारी, विधिक सलाहकार, संरक्षक, संयोजक आदि पदाधिकारी तथा कार्यकारिणी सदस्यों को आवश्यकतानुसार न्यासी द्वारा नियुक्त/मनोनीत किये जा सकते हैं तथा सामान्य सदस्यों की गणना निर्धारित नहीं होगी।

3. ट्रस्ट के अधीन संस्थाओं व समितियों के प्राविधान को लिखित रूप में तैयार करना तथा इसके लिए धन की व्यवस्था हेतु सदस्यता शुल्क, चन्दा, दान, अनुदान आदि लेना तथा न्यास की प्रबन्ध इकाईयाँ गठित करना।

4. ट्रस्ट/संस्था के अधीन चलने वाली संस्थाओं को संचालित करने एवं उनकी व्यवस्था के लिए लाभार्थियों से शुल्क प्राप्त करना।

5. ट्रस्ट की सम्पत्ति की देख भाल करना तथा बढ़ाने के लिए प्रयास करना तथा आवश्यकता पड़ने पर ट्रस्ट की सम्पत्ति को नियमानुसार हस्तान्तरित करना व अन्य प्रकार से उनकी व्यवस्था करना।

SCIB’s new office was inaugurated and a meeting was held at the national level: SCIB के नए कार्यालय का हुआ उद्घाटन तथा राष्ट्रीय स्तर पर हुई बैठक

 

6. ट्रस्ट के अधीन स्थापित संस्थाओं व ट्रस्ट द्वारा गठित समितियों में अनियमितता की स्थिति उत्पन्न होने तथा किन्हीं आकस्मिक परिस्थितियों में अनियमितता की स्थिति उसके

7. संचालन के बावत गठित समिति को भंग कर उसकी सम्पूर्ण व्यवस्था ट्रस्ट में निहित करना।

8. ट्रस्ट के अधीन स्थापित एवं संचालित संस्थाओं, विद्यालयों, शैक्षिक संस्थानों, प्रशिक्षण केन्द्रों, गौशालाओं व अन्य समितियों के लिए आवश्यक कर्मचारियों को नियुक्त/मनोनीत करना और इस प्रकार नियुक्त/मनोनीत कर्मचारियों के लिए आचार एवं व्यवहारिक नियमावली तैयार करना तथा उनके हित में अन्य कार्यों को करना।

9. ट्रस्ट के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए तथा ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्थाओं व ट्रस्ट द्वारा गठित इकाईयों के हित में व्यक्तियों, संस्थानों, सरकारी, अर्द्धसरकारी अथवा गैरसरकारी विभागों से दान, उपहार, अनुदान व अन्य श्रोतों से धन व सम्पत्तियों को प्राप्त करना तथा विभिन्न माध्यमों से ट्रस्ट के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए खर्च करना।

10. ट्रस्ट के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए ट्रस्ट मण्डल द्वारा संकल्पित समस्त कार्यों को करना।

विश्वेश्वर परमेश्वर वाल्मीकि गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई

Check Also

United Nations : संस्था के राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरे जोश के साथ पहुंची हापुड़ की टीम मिला सम्मान ?

  अनदेखी खबर . गणेशी पंवार संवाददाता हापुड़ United Nations : संस्था के राष्ट्रीय अधिवेशन …