Winner machado : नोबेल विजेता मचाडो ने ट्रंप को समर्पित किया अवॉर्ड, क्या US राष्ट्रपति का दर्द होगा कम

नोबेल पुरस्कार विजेता मारिया मचाडो ने वेनेजुएला की जनता और डोनाल्ड ट्रंप को अपना नोबेल समर्पित किया है. ट्रंप का नोबेल पाने का सपना अधूरा रहा, लेकिन मचाडो ने लोकतंत्र समर्थक आंदोलन में उनके निर्णायक समर्थन की सराहना करते हुए ये कदम उठाया है.
शांति के लिए नोबेल पाने का सपना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अधूरा रह गया है. ये अवार्ड वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया माचोडो के हिस्से आया है. इस पुरस्कार को पाने के लिए ट्रंप की ओर से किए गए प्रयास किसी से छिपे नहीं है. भले ही ट्रंप नोबेल पाने में फेल रहे हों, लेकिन मारिया माचोडो के इस खास कदम से ट्रंप के जख्मों पर मरहम लग सकता है.
वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो ने शुक्रवार को अपना नोबेल शांति पुरस्कार वेनेजुएला की जनता और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को समर्पित करने का ऐलान किया, इसके पीछे उन्होंने वेनेजुएला की जनता और ट्रंप का देश के लोकतंत्र समर्थक आंदोलन को निर्णायक समर्थन देना बताया.