gimfrosi business : करीब 40 अवैध Oyo होटल बनाकर करा रहे नाबलिको से जिस्मफ्रोसी का धंधा ?
- मेरठ। डीआईजी महोदय एवं आला अधिकारी टीपीनगर क्षेत्र के वेदव्यासपूरी चौकी क्षेत्र में करीब 40 अवैध Oyo होटलों मैं चल रहा जिस्मफरोशी का धंधे पर भी दे ध्यान।
- मेरठ।कंकरखेड़ा, टीपीनगर, रोहटा,जानी, परतापुर,गंगानगर पुलिस की नाक के नीचे फिर सजने लगी जिस्मो की मंडी, क्षेत्रीय लोगो ने कहा सब पुलिस की मिलीभगत।
- Oyo होटलो से मेरठ शहर की हालत हुई बद से बद्दर जिसको लेकर सांसद विधायक और मंत्री मेरठ शहर में Oyo से बिगड़ रही शहर के हालत पर ध्यान दें।
- ट्रैफिक विभाग की तरह Oyo होटल भी मेरठ शहर में बने जी का जंजाल।
- मेरठ। टीपीनगर थाना वेदव्यासपूरी चौकी पुलिस की नाक के नीचे फिर सजने लगी जिस्मों की मंडी खुलेआम चल रहा है। देह व्यापार जिसको पुलिस और एएचटीयू की टीम रोकने में हुई नाकाम।
- Oyo होटल संचालक घरो को Oyo होटल बनाकर करा रहे नाबलिको से जिस्मफ्रोसी का धंधा
मेरठ। जिस्म फरोशी की मंडी कहे जाने वाले ओयो होटल एक बार फिर पुलिस की पोल खोलते हुए चालू हो गये है। जबकि मात्र कुछ ही माह पूर्व ही स्थानीय लोगो द्वारा दुपहिया रोड, बागपत रोड, टीपीनगर, वेदव्यास पुरी, जानी और कंकरखेड़ा में बने ओयो होटलो पर किये गए जबदस्त हंगामे के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रोहटा रोड, बागपत रोड, टीपीनगर, वेदव्यास पूरी आदि क्षेत्रों से ओयो होटल, मेरा मन, वी जॉन ,अनन्ता, रॉयल ग्रीन, होटल गौरव, होटल मेरीना, होटल ब्लैक बर्ड, होटल रेनबो इन,सिग्नेचर, फ्रेंडशिप इन, थ्री स्टार, होटल नीलकंठ, साहिल ,रिलेक्स ,सुवागतम, पारस, कोहिनूर, ग्रेंडशिवा , हिमालय, ग्रीन प्लाजा, मिलन, X Z, टाउन इन, सफरून, क्राउन , वीनस रेस्टोरेंट, ग्रीन पैलेस, होटल ड्रीम, होटल हॉलिडे पैलेस, होटल ग्रीन पार्क,होटल हाईवे इन गढ़ रोड होटल दिवाकर, अभिशेक गेस्ट हाउस,जैसे करीब चार से पांच दर्जन से अधिक ओयो होटलो को बंद कर दिया था।
- लेकिन अब पुनः होटल संचालको ने पुलिस की कार्यवाही व सख्ती को ठेंगा दिखाते हुए पुनः चालू कर दिए, जिससे स्थानीय लोगो मे पुलिस के बेहद रोष व्याप्त है।वही स्थानीय लोगो ने दबी जुबान में बताया कि, यह सब पुलिस की मिलीभगत से हो रहा है जब पुलिस वालों को मोटी रकम मिल जाती है तो वो भी अंजान बन जाते हैं। वरना किसी की हिम्मत नही है कोई पुलिस की मर्जी के बैगर कोई अनुचित या अवैध कार्य कर सके, देहव्यापार तो बहुत दूर की बात है। अगर इन Oyo होटलों में जिस्मफरोशी का धंधा बंद हो गया तो शहर कबाड़ी बाजार की तरह गंदगी साफ हो जाएगी ओर घरों को। Oyo का रुप देकर चल रहे होटल पर ताला लग जायेगा ओर स्थानीय लोगो का कहना है कि इस तरह पुनः इन ओयो होटलो का संचालित हो जाना एसएसपी साहब की कार्यशैली को चुनौती देना है।
- मामला होटल बागपत पुल क्रॉसिंग शराब के ठेके और सुभारती के सामने आसपास जो खुलेआम लड़कियों से खुलेआम धंधे कराया जा रहा है। जिसकी विडियो भी थाना प्रभारी को अगवत करा दी गईं थी इसके बावजूद भी वेदव्यासपुरी में जिस्मफरोशी को नही रोक पाए जिस्मफरोशी को पुलिस रोकने में नाकाम दिख रही है। होटल हाईवे होटल संचालक ने आवासीय में कोमर्शियल होटल बनाकर योगी सरकार के आदेशों की धज्जियां को उड़ाकर उसमे नाबालिक स्कूली छात्राओ से देहव्यापार कराया जा रहा है जिसमे एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग विभाग भी देहव्यापार को रोकने में नाकाम दिख रहा है होटलों पर आए दिन फैंटम जाकर उनसे मोटी वसूली करती है। होटलों मैं मामले की अगर जॉच और होटलो के कैमरे चेक कराए जा तो साफ साफ दिखाई देगा और सूत्रों से मिली जानकारी में थाना प्रभारी के हर महीने मोटा लिफाफा Oyo होटल से जाता है इस लिए चौकी प्रभारी होटल हाईवे पर कारवाई करने में असमर्थ दिखाई दे रहे
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home