Youth public participation : सौ दिवसीय सघन टीबी खोज अभियान के अंतर्गत युवा जनभागीदारी ?
सौ दिवसीय टीबी खोज अभियान में जनभागिता से मिलेगी सफलता
टीबी उन्मूलन जनभागिता में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण : डॉ राजेश सिंह
- हापुड़, 25 जनवरी 2025। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी के कुशल निर्देशन में जनपद में चल रहे सौ दिवसीय सघन टीबी खोज अभियान के अंतर्गत युवा जनभागीदारी सप्ताह के अंतर्गत आज श्री माधव कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी के छात्र/छात्रों ने कॉलेज परिसर से आदर्श नगर कॉलोनी तक रैली निकालकर नगर वासियों को जागरूक किया, इसके साथ ही जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश सिंह के नेतृत्व में सभी स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने टीबी उन्मूलन की शपथ ली।
- कार्यक्रम के दौरान डॉ राजेश सिंह द्वारा कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं को टीबी के लक्षण उपचार एवं निदान के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे 100 दिवसीय टीीबी खोजी अभियान जिसमें उच्च जोखिम वाले मरीजों की जांच विशेष अभियान चलाकर की जा रही हैं, के विषय में जानकारी दी गई।
- इस अवसर पर जिला पीपीएम समन्वयक सुशील कुमार चौधरी द्वारा सभी से टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में सहयोग की अपील की गई। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की ओर से सह निदेशक सह निदेशक कुलदीप कसाना, प्रधानाचार्य डॉ मनीष शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सचिन शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सपना शर्मा वरिष्ठ लेखाकार संदीप कसाना, शुभम शर्मा अजीत बैंसला, कुमारी दिव्या, प्रिंसी त्यागी और मोनिका पोसवाल आदि उपस्थित रहे।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home