Successful Event : जे० ऍम० एस० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स ,हापुड़ में हुआ विराट कवि सम्मलेन का सफल आयोजन ?

जे० ऍम० एस० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स ,हापुड़ में हुआ विराट कवि सम्मलेन का सफल आयोजन
हापुड़:- जे० ऍम० एस० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स ,हापुड़ के तत्वावधान में विराट कवि सम्मेलन का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम जी, संस्थान के माननीय फॉउंडर चैयरमेन श्री राकेश सिंघल, सचिव डॉ० रोहन सिंघल, प्रबंध निदेशक, डॉ ० आयुष सिंघल, महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ०) सुभाष गौतम, एम०एस० हेरिटेज स्कूल के चैयरमेन राम किशोर त्यागी, नामचीन कवि प्रोफेसर वागीश दिनकर, कवि विनोद पाल, कवि अवनीत समर्थ, कवि मोनू मधुकर त्यागी, कवि वैभव शर्मा , कवि विकास विजय त्यागी, आदि ने किया। कार्यक्रम का सफल सञ्चालन करते हुए युवा कवि व् जे० ऍम० एस० ग्रुप के पुरातन छात्र कवि विकास विजय त्यागी ने बताया कि आज संश्थान में दर्जनों कवियों ने काव्य पाठ कर श्रोताओं को मत्रमुग्ध करते हुए शिरकत की।
विख्यात कवियों के साथ साथ विशिष्ट अतिथियों के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, जिला पंचायत सदस्य श्री ऋषिपाल त्यागी, ब्लॉक प्रमुख ममता तेवतिया, राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी, डी० एम० पब्लिक स्कूल के चैयरमेन जितेंद्र चौधरी, दिनेश विद्यापीठ के चैयरमेन अभिषेक त्यागी आदि का संस्थान के माननीय फॉउंडर चैयरमेन श्री राकेश सिंघल, सचिव डॉ० रोहन सिंघल, प्रबंध निदेशक, डॉ० आयुष सिंघल ने जे० ऍम० एस० ग्रुप में जोरदार स्वागत किया।

- संस्थान के माननीय चैयरमेन श्री राकेश सिंघल जी ने बताया कि श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम जी के मुखार बिंदु के उदबोधन से जे० ऍम० एस० ग्रुप का सभागार मत्रमुग्ध होकर काव्य पाठ के रसमय आनंद में भाव विभोर हो गया। आचार्य प्रमोद कृष्णम जी ने भक्ति भाव एवं सनातन धर्म की महत्त्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी छात्र छात्राओं को शिक्षा, संस्कार एवं गुणों का पाठ पढाया। विराट कवि सम्मेलन में पधारे कवियों ने देश भक्ति, हास्य, श्रंगार, वीर जैसे विषयों पर अपनी अपनी कविताओं का पाठ किया।
संस्थान के सचिव डॉ० रोहन सिंघल, प्रबंध निदेशक डॉ० आयुष सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हमारा संस्थान श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम जी के शुभागमन से एवं उनकी अभिव्यक्ति से हमारा संस्थान भक्ति भावमय हो गया हैं और सभी विद्यार्थी , प्राध्यापकगण व् स्टाफ सदस्य आचार्य प्रमोद कृष्णम जी का आशीष पाकर धन्य हो गए हैं।
कवि सम्मेलन के दौरान निखिल त्यागी, सुधीर त्यागी, मदन त्यागी आदि ने भी प्रतिभाग किया। संस्थान के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ०) सुभाष गौतम ने विराट कवि सम्मेलन में पधारें सभी अतिथिगणों, संस्थान के माननीय मेनेजमेंट तथा हापुड़ जनपद के हाफिजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक, आशीष पुंडीर एवं उनकी टीम का आभार प्रकट करते हुए संस्थान के प्राचार्य, डीन, विभागाध्यक्षों, प्राध्यापकों, प्रशासनिक अधिकारी, मैनेजर एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा विराट कवि सम्मेलन को सफल बनाने में दिए गए सहयोग की सराहना की।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home