Statue installation : शिव मंदिर में हुई शिव की परिवार की मुर्ति स्थापना ?

शिव मंदिर में हुई शिव की परिवार की मुर्ति स्थापना
ग्राम चितोली में शिव मन्दिर में शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा हो पूँ० अजय शर्मा ने मतो चारण से पूजा हवन कराया।
गाँव चितोली मे कलश यात्रा बडे ही धुम धाम से निकाल कर शिव मंदिर पर प्रसथान की गई
- गांव कलश शोभा यात्रा निकाली गई महाशिव रात्रि के अवसर पर गांव में हर हर महादेव के जय कारे लगाये गये। पं० अजय ने कहा कि कलयुग में मृर्तिपूजा एवं कीर्तन भक्ति का सरल साधन हो

- पंडित अजय ने ये भी बताया कि सभी भक्तगणों को आज शिवरात्रि के अवसर पर शंकर भगवान का जगह अभिषेक करना और भगवान को मन में बसा कर मनोकामना करना शंकर भगवान सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं मंदिर में मूर्ति स्थापना कर कर कीर्तन का भी आयोजन किया गया उसके बाद
विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सुशील चौधरी, विनित चौधरी नीतू
चोधरी
बबूबू ;
चौधरी
अशोक चौधरी, राहुल चौधरी,
दृढयत्त चौधरी,
नरेन्द्र बाना, राजू चौधरी का
मूर्ति स्थापना के कार्यक्रम में बहुत बड़ा सहयोग रहा
और मूर्ति स्थापना पंडित अजय शर्मा जी का भी बहुत बड़ा सही हो रहा
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home