Holi for the first time in AMU : AMU के 100 साल के इतिहास में पहली बार होली का आयोजन ?

अलीगढ़:-
AMU में पहली बार होली खेलेंगे छात्र
AMU के 100 साल के इतिहास में पहली बार होली का आयोजन
छात्रों की मांग पर 12 बजे से 3 बजे तक खेली जाएगी होली
आज और कल NRSC क्लब में होगा रंगों का कार्यक्रम
AMU प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड मे
अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) प्रशासन ने इतिहास में पहली बार छात्रों को होली खेलने की अनुमति दे दी है. एनआरएससी (NRSC) हॉल के प्रोवोस्ट प्रो. बी.बी. सिंह ने कहा कि 13 और 14 मार्च को विश्वविद्यालय का कोई भी छात्र हॉल में आकर एनआरएससी क्लब में होली खेल सकता है. दो दिनों तक यह हॉल एएमयू छात्रों के लिए खुला रहेगा, जिससे वे जमकर रंग और गुलाल उड़ा सकेंगे.
बता दें कि कुछ दिनों पहले एएमयू के हिंदू छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से अनुरोध किया था कि उन्हें एनआरएससी हॉल में 9 मार्च को होली मिलन समारोह मनाने की अनुमति दी जाए. हालांकि, उस समय प्रशासन ने लिखित में अनुमति देने से इनकार कर दिया था. प्रशासन का तर्क था कि विश्वविद्यालय में नई परंपरा नहीं डाली जा सकती. लेकिन अब एएमयू प्रशासन ने अपना रुख बदलते हुए कहा है कि छात्र पूरे कैंपस में कहीं भी होली खेल सकते हैं. यह निर्णय छात्रों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. विश्वविद्यालय में यह मांग उठ रही थी कि छात्रों को होली खेलने की अनुमति दी जाए. जामिया में होली खेलने की वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर डाली जा रही थी. हिंदूवादी संगठन और राजनीतिक लोग भी AMU पर सवाल उठा रहे थे.

सांसद ने कहा, अनुमति की जरूरत नहींः वहीं, सांसद सतीश गौतम ने एक दिन पहले कहा था कि एएमयू में होली खेलने वालों को छेड़ा तो ऊपर पहुंचा देंगे. इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि एएमयू में होली खेलने के लिए कोई अनुमति लेने की जरूरत नहीं है. अब AMU प्रशासन ने NRSC क्लब में इसकी अनुमति दे दी है.
13 व 14 मार्च को होली खेलने की अनुमतिः प्रोवोस्ट डॉ. बीबी सिंह ने बताया कि होली के दिन छात्र स्वच्छंद रूप से होली खेल सकता है. खूब रंग गुलाल उड़ाए, उसका स्वागत है. उन्होंने कहा कि 9 तारीख को AMU बोर्ड का एग्जाम है और उस दिन कोई छात्र जाकर होली खेलेगा, यह ठीक नहीं होगा. 10, 11, 12 मार्च को छात्रों की क्लास है. वर्किंग डे में क्लास छोड़कर होली खेलने ठीक नहीं है. 13 व 14 मार्च को अवकाश है. इस दिन परंपरागत रूप से आकर एनआरएससी क्लब के परिसर में होली खेलने के लिए सबका स्वागत है.
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home