Save daughters, educate daughters : लार्ड महावीरा एकेडमी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में किया छात्राओं को जागरूक ?

लार्ड महावीरा एकेडमी में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान में किया छात्राओं को जागरूक
बेटियां अभिशाप नहीं, वरदान है — सुरेंद्र चौहान
जीवन में शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी — गुलशन नागपाल
- सहारनपुर:– जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशन एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पांडे के मार्गदर्शन में महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्था लार्ड महावीरा एकेडमी में आयोजित “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” जागरूकता कार्यक्रम में छात्राओं को सोशल मीडिया के उपयोग के प्रति जागरूक करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जागरूकता अभियान के कोऑर्डिनेटर एवं प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी के संयोजक सुरेंद्र चौहान ने कहा कि भारतीय समाज में व्याप्त दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों के चलते बेटियों को अभिशाप समझा जाता है जबकि बेटियां अभिशाप नहीं बल्कि वरदान है। उन्होंने कहा कि बेटियां बेटों की अपेक्षा अच्छे तरीके से अपने माता-पिता की सेवा व सहयोग करती है उन्होंने कहा कि
बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटियों को उनकी सुरक्षा व उनके सम्मान के प्रति जागरूक किया जा रहा है ताकि वह समाज में मिसाल बन सके ।
लार्ड महावीर एकेडमी की प्रधानाचार्या प्रिया जैन ने सभी आगंतुक अतिथियों का आभार जताया तथा छात्राओं से अपनी सुरक्षा व सम्मान के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया
मोटिवेशनल स्पीकर गुलशन नागपाल ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी है, क्योंकि संस्कार भी व्यक्तित्व का विकास में सहायता मिलती हैं उन्होंने कहा कि भारत पाक युद्ध में विंग कमांडर व्योमिका सिंह व कर्नल सोफिया कुरैशी ने एक मिसाल कायम की है। बेटियों को उनसे भी प्रेरणा लेनी चाहिए
बाल मनोवैज्ञानिक आंचल बजाज ने संस्कारों को जीवन में आवश्यक बताया उन्होंने छात्राओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग से होने वाले लाभ व नुकसान बताते हुए कहा कि सोशल मीडिया का सीमित उपयोग करें तथा सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी साझा न करे।
शिक्षिका व समाजसेविका शिल्पा कोहली ने कहा कि इस वैश्विक युग में महिलाएं भी पुरुषों के समान ही देश के विकास में उल्लेखनीय योगदान दे रही है, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय कदम है।
महिला कल्याण विभाग की जिला मिशन समन्वयक नेहा शर्मा, रोबिन सैनी ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का जानकारी देकर उनका लाभ उठाने के लिए जागरूक किया।
वन टू स्टॉप की शैलजा शर्मा महिला हेल्पलाइन नम्बरो की जानकारी दी। कार्यक्रम का सफल संचालन उपासना भट्टाचार्य ने किया।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home