Chief Minister of Delhi: केजरीवाल को मिली जमानत सत्य और न्याय की जीत-कुलदीप ?

Chief Minister of Delhi: केजरीवाल को मिली जमानत सत्य और न्याय की जीत-कुलदीप ?

  • केजरीवाल को मिली जमानत सत्य और न्याय की जीत-कुलदीप खतौली (मुजफ्फरनगर) आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कुलदीप तोमर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत को सत्य और न्याय की जीत बताते हुए कहा है कि षड्यंत्रकारी और तानाशाही की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। https://andekhikhabar.com/assam/
Chief Minister of Delhi: केजरीवाल को मिली जमानत सत्य और न्याय की जीत-कुलदीप ?
Chief Minister of Delhi: केजरीवाल को मिली जमानत सत्य और न्याय की जीत-कुलदीप ?
  • शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को दी गई जमानत पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए जिला उपाध्यक्ष कुलदीप तोमर ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई ने भाजपा सरकार के दबाव में आकर झूठे मुकदमों में केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को फंसाया हुआ है। ईडी और सीबीआई की दलीलों को माननीय न्यायालय ने नामंजूर करते हुए जमानत दी है। https://www.facebook.com/watch/?v=532246589483131

Chief Minister of Delhi: केजरीवाल को मिली जमानत सत्य और न्याय की जीत-कुलदीप ?

  • उन्होंने कहा है कि तमाम एजेंसियां, भाजपा और उसके उसके अधिकारियों ने आप नेताओं पर झूठे मुकदमें लगाए, परंतु एक रुपए का भी भ्रष्टाचार उन पर नहीं निकाल पाए । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार चाहती थी कि केजरीवाल को जेल में रखकर आम आदमी पार्टी को तोड़ दिया जाए और खरीद लिया जाए। लेकिन आम आदमी पार्टी के विधायक और कार्यकर्ता ईमानदारी से डटे रहे। आज उसी का परिणाम है कि आप के सारे नेताओं को माननीय उच्चतम न्यायालय ने दे दी है।
Chief Minister of Delhi: केजरीवाल को मिली जमानत सत्य और न्याय की जीत-कुलदीप ?
Chief Minister of Delhi: केजरीवाल को मिली जमानत सत्य और न्याय की जीत-कुलदीप ?
  • उन्होंने कहा है कि एक दिन सभी मुकदमों में इसी तरह सभी आप नेता निर्दोष साबित हो जाएंगे। न्यायालय के पास देर है अंधेर नहीं । चूंकि अब हरियाणा में चुनाव हैं जिसका लाभ आम आदमी पार्टी को मिलेगा। Bhagatpur Tanda road per nai Hui ploting mein Mila rashtriy dhwaj ulta bhagatpur district muradabad

Chief Minister of Delhi: केजरीवाल को मिली जमानत सत्य और न्याय की जीत-कुलदीप ?

  • उन्होंने कहा है कि दिल्ली और पंजाब के बाद हरियाणा में भी आम आदमी की सरकार बन सकती है । भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है जो 400 पर का नारा देते थे वह ढाई सौ भी नहीं ला पाए । मोदी जी विपक्षी नेताओं को षड्यंत्रों में फसातें रहे तो आने वाले समय में वह 40 पर ही सिमट कर रह जाएंगे ।
Chief Minister of Delhi: केजरीवाल को मिली जमानत सत्य और न्याय की जीत-कुलदीप ?
Chief Minister of Delhi: केजरीवाल को मिली जमानत सत्य और न्याय की जीत-कुलदीप ?
  • उन्होंने कहा है कि जिस तरीके से आम आदमी पार्टी की सरकारों ने दिल्ली और पंजाब में बिजली पानी फ्री दिया है, महिलाओं को बस की यात्रा फ्री दी , अस्पतालों में इलाज और दवाई फ्री की है, सरकारी स्कूलों को सर्वश्रेष्ठ बनाया है , उसी तरीके से हरियाणा में भी सारी सुख सुविधाएं आम पार्टी की सरकार देगी।

ये भी पढ़ें: https://andekhikhabar.com/assam/

Check Also

United Nations : संस्था के राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरे जोश के साथ पहुंची हापुड़ की टीम मिला सम्मान ?

  अनदेखी खबर . गणेशी पंवार संवाददाता हापुड़ United Nations : संस्था के राष्ट्रीय अधिवेशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *