Aditya Roy Kapur : सिर्फ टच में रहना काफी नहीं, दिल से जुड़ना भी रिश्ते में जरूरी ?

सिर्फ टच में रहना काफी नहीं, दिल से जुड़ना भी रिश्ते में जरूरी: आदित्य रॉय कपूर

Aditya Roy Kapur : सिर्फ टच में रहना काफी नहीं, दिल से जुड़ना भी रिश्ते में जरूरी ?
Aditya Roy Kapur : सिर्फ टच में रहना काफी नहीं, दिल से जुड़ना भी रिश्ते में जरूरी ?
  • नई दिल्ली । एक्टर आदित्य रॉय कपूर अपनी आने वाली फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। आईएएनएस से बात करते हुए एक्टर ने दिल से जुड़े रिश्तों पर जोर दिया। उन्होंने बताया है कि आजकल के जमाने में लोग लगातार बात करते रहते हैं, लेकिन असल में जुड़ाव कम होता है। उनका मानना है कि सिर्फ ‘टच में रहना’ ही काफी नहीं होता, दिल से जुड़ना भी जरूरी होता है, ताकि रिश्ते गहरे और मजबूत बने रहें। आदित्य ने कहा कि फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ में कई कहानियां हैं, जो आज के प्यार और रिश्तों के बारे में हैं, जहां कभी-कभी लोग जुड़ते हैं और कभी-कभी टूटते भी हैं। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि ये कहानियां सिर्फ अलगाव की नहीं हैं, बल्कि जुड़ाव की भी हैं। आजकल की दुनिया में हम पहले से ज्यादा जुड़े हुए हैं।”
    आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने कहा, “अगर आप चाहें तो किसी से तुरंत जुड़ सकते हैं, पर मुझे नहीं पता कि इससे रिश्ते और बेहतर होंगे या नहीं। और यह एक सवाल है जो हमें खुद से बार-बार पूछना चाहिए। क्योंकि कभी-कभी हम किसी से हमेशा बात करते रहते हैं, लेकिन अगर वह बातचीत दिल से नहीं है, तो फिर वह बात करने का मतलब क्या रह जाता है?”
    आदित्य ने आगे कहा, “कभी-कभी हमें लगता है कि हम अपने दोस्तों से जुड़े हुए हैं क्योंकि हम एक-दूसरे को लगातार मीम्स भेजते रहते हैं, लेकिन मुझे नहीं पता कि ये बातें सच में मतलब वाली बातचीत हैं या नहीं। ये मैसेज गहरी बातचीत की जगह नहीं ले सकतीं।”
    एक्टर ने कहा, “इसलिए मेरा मानना है कि यह बहुत जरूरी है कि हम अपने रिश्तों के बारे में सोचते रहें और समझें कि क्या सिर्फ बात करते रहने का मतलब है कि हम सच में जुड़े हुए हैं, या फिर यह सिर्फ दिखावा है।”
    फिल्म में आदित्य रॉय कपूर के साथ एक्ट्रेस सारा अली खान हैं।
    ‘मेट्रो… इन दिनों’ में आधुनिक और जटिल रिश्तों की कहानी है। फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान के अलावा, अली फजल, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर और नीना गुप्ता जैसे मशहूर कलाकार हैं।
    यह फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

Check Also

A new dimension to education : योगी सरकार ने बदले 5 इंजीनियरिंग कॉलेजों के नाम, नई पहचान के साथ शिक्षा को नया आयाम ?

A new dimension to education : योगी सरकार ने बदले 5 इंजीनियरिंग कॉलेजों के नाम, नई पहचान के साथ शिक्षा को नया आयाम ?

A new dimension to education : योगी सरकार ने बदले 5 इंजीनियरिंग कॉलेजों के नाम, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *