Annual Inspection : डीआईजी मेरठ रेंज श्री कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद मेरठ के साईबर थाना, अपराध शाखा, स्वाट/सर्विलांस शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण ?

Annual Inspection : डीआईजी मेरठ रेंज श्री कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद मेरठ के साईबर थाना, अपराध शाखा, स्वाट/सर्विलांस शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण ?

Annual Inspection : डीआईजी मेरठ रेंज श्री कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद मेरठ के साईबर थाना, अपराध शाखा, स्वाट/सर्विलांस शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण ?
Annual Inspection : डीआईजी मेरठ रेंज श्री कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद मेरठ के साईबर थाना, अपराध शाखा, स्वाट/सर्विलांस शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण ?

वार्षिक निरीक्षण साईबर थाना, अपराध शाखा, डीसीआरबी, नाफिस सेल, फील्ड यूनिट, डॉग स्कवाड व स्वाट/ सर्विलांस जनपद मेरठ”
डीआईजी मेरठ रेंज श्री कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद मेरठ के साईबर थाना, अपराध शाखा, डीसीआरबी, नाफिस सेल, फील्ड यूनिट, डॉग स्कवाड व स्वाट/सर्विलांस शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया गया एवं कार्यायल पुलिस अधीक्षक अपराध भवन का वॉकथ्रू कर निरीक्षण किया । तदोउपरान्त जनपदीय अपराध शाखा व साईबर थाना की विवेचनाओं का अर्दली रुम कर विवेचनाओ के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ डॉ0 विपिन टाडा, पुलिस अधीक्षक नगर श्री आयुष विक्रम सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री अन्तरिक्ष जैन सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारीगण को निम्नांकित निर्देश दिये गये ।
➡शिवरात्रि, होली और ईद पर रहे व्यापक पुलिस प्रबन्ध
➡पुराने विवादों को सूचीबद्ध कर करें निरोधात्मक कार्रवाई
➡ गत माह किठौर थाना क्षेत्र में गोली कांड में प्रभावी कार्रवाई न करने और असलाह जब्त न करने पर क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी का स्पष्टीकरण तलब
➡ गोली कांडो पर जीरो टॉलरेंस की नीति से हो कडा प्रहार
➡ कम्प्यूटर ऑपरेटर सोनू शर्मा थाना सदर बाजार, कम्प्यूटर ऑपरेटर मनोज कुमार थाना रेलवे रोड, कम्प्यूटर ऑपरेटर अजय प्रताप

  • थाना टीपी नगर को सीसीटीएनएस सम्बन्धित कार्य एवं मुख्य आरक्षी 1422 ललित कुमार थाना गंगानगर को ई-सम्मन शत्-प्रतिशत तामील एवं कां0 अतुल शर्मा साईबर सैल को समन्वय पोर्टल पर शत्-प्रतिशत फीडिंग एवं अच्छी जानकारी होने पर पुरस्कृत किया गया।
    Annual Inspection : डीआईजी मेरठ रेंज श्री कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद मेरठ के साईबर थाना, अपराध शाखा, स्वाट/सर्विलांस शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण ?
    Annual Inspection : डीआईजी मेरठ रेंज श्री कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद मेरठ के साईबर थाना, अपराध शाखा, स्वाट/सर्विलांस शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण ?

➡ किसी भी दशा में थानो पर प्राइवेट कपडो पर एसओजी न रहे।
➡ पुरस्कार घोषित/ मफरूर की सूची बनाकर स्वॉट व सर्विलांस टीम को दें, जिस पर टीम काम करे।
➡ एसपी सिटी व एसपी ग्रामीण अपने अपने सर्किल का रजिस्टर बना लें, जिसमें खोये हुए मोबाईल/ छीने हुए मोबाईल/ लूटे हुए मोबाईल की आईएमईआई रखें।
➡ साईबर थाना एवं अपराध शाखा में लंबित विवेचनाओ का गुणवत्तापूर्ण साक्ष्य संकलन एवं नये आपराधिक कानून के अन्तर्गत नियमानुसार साक्ष्यों को सम्मिलित करते हुए समय से निस्तारण करें।
➡लंबित विवेचनाओ के संबंध में क्षेत्राधिकारी अपराध द्वारा 15 दिवस में व पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा 01 माह में अर्दली रूम किया जाये।
➡विवेचनाओं की गुणवत्ता हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वयं भी माह में एक बार अर्दली रुम करें ।
➡ साईबर सम्बन्धी अपराध की शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित संज्ञान लेते हुए खाता फ्रीज/होल्ड की कार्यवाही कराकर धनराशि पीडित को वापस करायी जाए।
➡अपराध कारित होने पर डॉग स्क्वाड, फील्ड यूनिट तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करें। 07 साल से अधिक सजा के प्रत्येक प्रकरण में अवश्य जाये। यूपी-112 / कन्ट्रोल रूम से समन्वय रखें, केवल थानो पर ही निर्भर न रहे।
➡डीसीआरबी द्वारा गैंग पंजीकरण की कार्यवाही समय से की जाये।
➡स्वॉट/ सर्विलांस टीम को और अधिक सक्रिय रखा जाये।
➡पासपोर्ट वेरीफिकेशन थाने पर बैठकर न किये जाए, सम्बन्धित उ0नि0 द्वारा आवेदक के घर जाकर वेरीफिकेशन किया जाए।
➡गुमशुदाओं की तलाश हेतु ऑपरेशन खुशी चलाकर कम से कम समय में बरामदगी हेतु सार्थक प्रयास किए जाए ।
➡ सीसीटीएनएस से प्राप्त ऑनलाईन आवेदन सेवाएं 03 दिवस की समय सीमा में पूर्ण करें।
➡एमवी एक्ट में सीज वाहन, जो दावा रहित है, उनका मिलान लुटे व चोरी हुए वाहनो से कराये ।
➡पुलिस कैन्टीन मे खाने की गुणवत्ता व साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए ।
➡परिक्षेत्रीय स्तर पर चलाये जा रहे “ऑपरेशन विवेचना”, “ऑपरेशन पहचान” एवं “आपरेशन शस्त्र” के अन्तर्गत कार्यवाही में तेजी लाएं।

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।

follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

Check Also

Back to Indians : दूसरे देशों से भारतीयों को वापस ला रही सरकार, जानें कैसे फंस गए थे वहां ?

Back to Indians : दूसरे देशों से भारतीयों को वापस ला रही सरकार, जानें कैसे फंस गए थे वहां ?

Back to Indians : दूसरे देशों से भारतीयों को वापस ला रही सरकार, जानें कैसे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *