Big action : थाना मण्डी,थाना कुतुबशेर,थाना देहात कोतवाली,थाना फतेहपुर,थाना गागलहेडी एवम थाना रामपुर मनिहारान प्रभारियों की बडी कार्रवाई ?

थाना मण्डी,थाना कुतुबशेर,थाना देहात कोतवाली,थाना फतेहपुर,थाना गागलहेडी एवम थाना रामपुर मनिहारान प्रभारियों की बडी कार्रवाई
पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह के कड़े निर्देशो के चलते
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी
थाना मण्डी प्रभारी बीनू सिंह की पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई,गौवध जैसे गम्भीर अपराध में अपने विपक्षियों को फंसाने के लिए झूठे साक्ष्य गढ़ने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण की पुलिस टीम की एक नशा तस्कर पर बड़ी कार्रवाई,उस्मान उर्फ मानी 220 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार,अपराधिक इतिहास भी निकला चौंकाने वाला
थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम ने भी माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए 2 शातिर वारंटियों को किया गिरफतार
थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने भी शराब के ठेके के सेल्समैन के साथ मारपीट करने वाला,किया गिरफतार,,3 शातिर वारंटी भी चढ़े पुलिस के हत्थे
थाना गागलहेडी प्रभारी सुरेश कुमार की साइबर हेल्प डेस्क टीम ने साइबर ठग के मुंह पर अपनी तेज तर्रार कार्रवाई का जोरदार तमाचा मारते हुए पीड़ित के बैंक खाते में 6000 रूपए कराए वापस
थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार की पुलिस टीम की भी एक शातिर वारंटी पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार
- सहारनपुर:-
अपराध की दुनिया के बादशाहों को अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से लोहे के चने चबा जेल की सलाखें दिखाने वाले थाना मण्डी प्रभारी बीनू सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम निरीक्षक मुमताज खान ने आज अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ दबिश के दौरान एक ऐसे फरार शातिर अभियुक्त मुर्शीद पुत्र इश्तयाक निवासी नदीम कालोनी निकट हिना मस्जिद थाना कुतुबशेर हाल निवासी मौहल्ला दरबारा शेखपुरा कदीम को गिरफतार किया,जिसने गौवध जैसे गम्भीर अपराध में अपने विपक्षियों को फंसाने के लिए झूठे साक्ष्य गढ़े और फरार हो गया,जिस मामले की जांच पुलिस द्वारा निष्पक्ष रूप से कि गई तथा असलियत सामने आने पर मुर्शीद को गिरफतार कर लिया गया।इसके अलावा थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक जयवीर सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान मेघछप्पर श्मशान घाट के पास से एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले चरस तस्कर उस्मान उर्फ मानी पुत्र नानू निवासी एकता कालोनी हाल निवासी ग्राम बुडढाखेडा थाना चिलकाना को 220 ग्राम अवैध चरस के साथ उस समय पकड़ा,जब चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही यह चरस कारोबारी उल्टे पांव भाग खड़ा हुआ,जिसे घेराबंदी के दौरान पकड़ लिया गया।इसके अलावा थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुदेश पाल ने अपनी सहयोगी टीम के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए दो शातिर वारंटियों सन्नी पुत्र मेमचंद एवम संदीप पुत्र गोपाल दोनों ही निवासी ग्राम देवला को दबिश के दौरान किया गिरफतार। - जबकि थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम विजयपाल सिंह एवम सौरभ यादव ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए देशी शराब के ठेके के सेल्समैन के साथ मारपीट करने वाले गुलाब पुत्र अशोक निवासी ग्राम रामखेडी को गांव रामखेडी से ही दबिश के दौरान किया गिरफतार।और यही नहीं थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र राणा ने दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए तीन शातिर वारंटियों रविन्द्र पुत्र ज्योति राम निवासी ग्राम गंदेवडा,कुलदीप पुत्र गोपाल निवासी ग्राम चमारीखेडा एवम सलमान पुत्र इनाम निवासी गंदेवडा को छापेमारी के दौरान किया गिरफतार।इसके अलावा थाना गागलहेडी प्रभारी सुरेश कुमार के कुशल निर्देशन वाली साइबर हेल्प डेस्क टीम कम्प्यूटर आपरेटर सन्नी सोम,कांस्टेबल नवीन राठी एवम मोहित गर्ग ने साइबर ठगी करने वाले के मुंह पर अपनी तेज तर्रार कार्रवाई का जोरदार तमाचा मारते हुए पीड़ित मनोज कुमार निवासी कोलकी टोल प्लाजा के बैंक खाते में ठगी के 6000 रूपए कराए वापस। पीड़ित ने थाना गागलहेडी प्रभारी सुरेश कुमार सहित उनकी पुरी पुलिस टीम का धन्यवाद किया अदा।जबकि थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अनिल कुमार ने एक शातिर वारंटी मुकर्रम पुत्र मौहम्मद इकराम निवासी कस्बा रामपुर मनिहारान को किया गिरफतार।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home