जिला संवाददाता एहतेशाम खान
Cyber thana:जौनपुर द्वारा चलाया गया साइबर जागरूकता कार्यक्रम
- श्रीमान् पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 कौस्तुभ के निर्देशन में प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को साइबर जागरूकता अभियान चलाया जाता है, जिसके क्रम में आज दिनांक-05.02.2025 को थाना कोतवाली अन्तर्गत मो0 हसन पी0जी0 कॉलेज जौनपुर में आयोजित साइबर जागरूकता कार्यक्रम में छात्र/छात्राओ को साइबर फ्राड से बचने के लिए के टिप्स दिए गए
Cyber thana:जौनपुर द्वारा चलाया गया साइबर जागरूकता कार्यक्रम

- एवं साइबर फ्राड से सम्बन्धित शिकायत हेतु साइबर थाना जौनपुर एवं टोल फ्री नंबर-1930 पर सम्पर्क करने हेतु बताया गया। उक्त जागरूकता कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी सदर/साइबर क्राइम, श्री देवेश सिंह और निरीक्षक श्री दिलीप सिंह प्रभारी साइबर क्राइम, आरक्षी संग्राम सिंह यादव साइबर थाना, उप निरीक्षक कंचन पाण्डेय चौकी प्रभारी शकरमंडी कोतवाली, कंप्यूटर ऑपरेटर श्री नीरज शर्मा कोतवाली ,आरक्षी आनंद और आरक्षी सद्दाम थाना कोतवाली मौजूद रहें।
Cyber thana:जौनपुर द्वारा चलाया गया साइबर जागरूकता कार्यक्रम

- हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/