Dehradun: उम्र मात्र 16 साल अकेला देखकर शैतानी दिमाग जाग उठा?

Dehradun: उम्र मात्र 16 साल अकेला देखकर शैतानी दिमाग जाग उठा?

Dehradun: उम्र मात्र 16 साल अकेला देखकर शैतानी दिमाग जाग उठा?
Dehradun: उम्र मात्र 16 साल अकेला देखकर शैतानी दिमाग जाग उठा?

देहरादून : उस लड़की की उम्र मात्र 16 साल थी। रात ढाई बजे वो बस में सफर कर रही थी। उसको अकेला देखकर शैतानी दिमाग जाग उठा। सबसे पहले बस ड्राइवर धर्मेन्द्र सिंह, कंडक्टर देवेंद्र ने दुष्कर्म किया। फिर दूसरी बस के ड्राइवर राजपाल राणा और रवि को पता चला तो वो भी पहुंच गए और दुष्कर्म किया। इतने में ये बात ISBT डिपो के कैशियर राजेश सोनकर तक पहुंच गई। वो भी आ गया और उसने भी दुष्कर्म किया। आरोपियों की उम्र 57 साल, 52 साल, 38 साल, 34 साल और 32 साल है। यानि पीड़िता उम्र में आधी से भी कम बेटी/पोती के समान थी। तब भी इन दरिंदों को शर्म नहीं आई। देश के सबसे कठोर कानून इन दरिंदों पर लागू होने चाहिए।।

Dehradun: उम्र मात्र 16 साल अकेला देखकर शैतानी दिमाग जाग उठा?

कोलकाता में डॉक्टर के साथ रेप के खिलाफ देश भर में आक्रोश के बीच उत्तराखंड में एक युवती के साथ बस में बलात्कार का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से उत्तराखंड जाने वाली रोडवेज बस में नाबालिग लड़की के साथ रेप किया गया। मामले में तुरंत ऐक्शन लेते हुए पुलिस ने बस ड्राइवर, कंडक्टर समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस केस की जांच कर रही है। पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है। वह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की रहने वाली है।
12 अगस्त की रात साढ़े 12 बजे वह दिल्ली से उत्तराखंड पहुंची थी। आईएसबीटी स्थित सरोजिनी सीडब्ल्यूसी की पर्यवेक्षक ने बताया कि 13 अगस्त की सुबह 2 से ढाई बजे के बीच में बच्ची बदहवास हालत में मिली थी। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसके शरीर पर चोट के निशान नहीं थे। अंदरुनी चोट है या नहीं, यह मेडिकल टेस्ट के बाद पता चल पाएगा। उन्होंने बताया कि बच्ची को वेलफेयर सेंटर भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Dehradun: उम्र मात्र 16 साल अकेला देखकर शैतानी दिमाग जाग उठा?
Dehradun: उम्र मात्र 16 साल अकेला देखकर शैतानी दिमाग जाग उठा?

Dehradun: उम्र मात्र 16 साल अकेला देखकर शैतानी दिमाग जाग उठा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले में एसएसपी ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रेप के आरोप में बस ड्राइवर और कंडक्टर समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। आधी रात को रेप की बात सामने आ रही है, जिसके बाद से बच्ची की मानसिक हालत ठीक नहीं है। बता दें कि उत्तराखंड में ही बीते दिनों अस्पताल से घर लौट रही एक नर्स के साथ भी रेप की घटना हुई थी। उसके साथ लूटपाट की गई थी और फिर उसकी हत्या कर दी गई।

Dehradun: उम्र मात्र 16 साल अकेला देखकर शैतानी दिमाग जाग उठा?
Dehradun: उम्र मात्र 16 साल अकेला देखकर शैतानी दिमाग जाग उठा?

लखनऊउत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रक्षाबंधन पर्व पर बहनों को बसों में मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया. 24 घंटे तक बहनें बसों में मुफ्त यात्रा का सफर कर सकती हैं. राखी के मौके पर ‘ईटीवी भारत’ ने लखनऊ के बस स्टेशनों से रवाना होने वाली बसों से सफर कर रहीं महिलाओं से बात की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस मुफ्त यात्रा के तोहफे को लेकर वे काफी खुश नजर आईं. उन्होंने सीएम योगी को भाई कहकर थैंक यू बोला. रक्षाबंधन पर भाई की कलाई पर राखी सजाने के लिए बसों से नि:शुल्क यात्रा करने वाली बहनों ने क्या कुछ कहा देखिए  अधिकारियों के मुताबिक, कैसरबाग बस स्टेशन पर 18 अगस्त की रात के 9 बज रहे थे. छपरा से अयोध्या जाने के लिए 52 लोगों का एक ग्रुप बस स्टेशन पहुंच गया. इस ग्रुप में 22 से 25 महिलाएं थीं. जब उन्हें पता चला कि रात 12 बजे से महिलाओं को बस में मुफ्त यात्रा मिलेगी तो बस स्टेशन पर ही रुक गए. जैसे ही रात के 12 बजे बस स्टेशन पर बस लगी और सभी यात्री बस में सवार हो गए. इनमें जो 22 से 25 महिलाएं थीं, उन्हें रक्षाबंधन के मौके पर सरकार की तरफ से मिली सौगात के तहत अयोध्या तक मुफ्त यात्रा कराई गई. 19 अगस्त को सुबह छह बजे से ही लखनऊ के कैसरबाग, चारबाग, आलमबाग और अवध बस स्टेशन पर घर जाने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ जुटने लगी. इस भीड़ में महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा थी. इसके पीछे वजह थी कि सरकार ने उन्हें राखी पर फ्री यात्रा की सौगात दी थी.

 

1. कैसरबाग बस स्टेशन से विभिन्न रूटों के लिए

रक्षाबंधन के मौके पर सफर कर रहीं महिलाओं से बातचीत की तो उन्होंने सरकार की इस पहल का जमकर स्वागत किया. कहा कि पहले सरकारें मुफ्त यात्रा की सुविधा रक्षाबंधन पर नहीं देती थीं, लेकिन जबसे उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है तबसे बहनें फ्री में रक्षाबंधन पर अपने भाई की कलाई पर राखी सजाने के लिए जा सकते हैं. ज्यादातर महिलाएं रक्षाबंधन पर दूसरी बार मुफ्त यात्रा का लुत्फ उठा रही थीं. इन सभी महिलाओं का कहना है कि रक्षाबंधन पर हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी बहनों के लिए इतना सोचा यह हमारे लिए भी बड़ी बात है. तमाम बच्चे भी महिलाओं के साथ मुफ्त यात्रा करते हुए काफी खुश नजर आए.

मनचले ने मेरा रेट पूछा, क्‍या यही है UP

Check Also

health committee meeting : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ?

health committee meeting : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ?

health committee meeting : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ? …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *