Injustice to the candidates : यूपी में सात साल से शिक्षक भर्ती का ना होना अभ्यर्थियों के साथ अन्याय ?

फतेहपुर : यूपी में सात साल से शिक्षक भर्ती का ना होना अभ्यर्थियों के साथ अन्याय,सरकार तत्काल निकाले शिक्षक भर्ती विज्ञापन : अध्यक्ष हेमलता पटेल
यूपी शिक्षक भर्ती अभ्यथियों के समर्थन में गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल ने सरकार से की पूरजोर अपील
प्रदेश में सात साल से शिक्षक भर्ती नहीं, अभ्यर्थियों में आक्रोश, प्रयागराज में आज अनिश्चितकालीन धरना
- गुरूवार 6 जून को शिक्षक भर्ती विज्ञापन के लिए वर्ष 2018 से शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों द्वारा प्रयागराज में शिक्षा सेवा चयन आयोग के समाने अनिश्चित कालीन महाधरने की शुरुआत की गई है यह आंदोलन पिछले दस दिन से अनवरत जारी है जो 6 जून को बड़े आंदोलन के रुप में उभरा है जहां हजारों की संख्या में बीटीसी डीएलएड बीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थी सरकार और आयोग से शिक्षक भर्ती विज्ञापन जारी करने की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई ठोस सुनवाई न होने से छात्रों में गहरा आक्रोश व्याप्त है इस दौरान छात्रों के समर्थन में गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक संगठन की अध्यक्ष हेमलता पटेल ने यूपी सरकार से प्राथमिक से उच्च स्तर तक की शिक्षक भर्ती विज्ञापन जल्द से जल्द जारी करने की पुरजोर मांग की है
- अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा कि 2018 में प्राथमिक शिक्षक भर्ती आई थी तब से अब तक सात वर्षों से छात्र लगातार भर्ती की मांग कर रहे हैं,परंतु सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही | छात्र कई बार धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं,और आज भी प्रयागराज में एक महाधरना जारी है। हाल में यूपी सरकार द्वारा प्रदेश में लगभग 2 लाख शिक्षक भर्ती के पद खाली होने का ट्वीट किया गया जो कुछ समय बाद ही डिलीट कर दिया गया ऐसा अन्याय छात्रों के साथ ना किया जाय | सरकार जल्द से जल्द विज्ञापन जारी कर छात्रों के साथ न्याय करे | उन्होनें यह भी कहा की गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक जन संगठन बेरोजगार युवाओं छात्रों के हित के लिए तत्पर है |
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home